IMG 20230413 WA0021

*शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने,एक सूत्रीय मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन,विधायक विनय भगत ने दिया भरोसा..………..*

जशपुरनगर।सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा एक सुत्रीय मांग को लेकर विधायक विनय भगत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।फेडरेशन के जिलाध्यक्ष अजय गुप्ता ने बताया की गुरुजी करें गुहार- विधायक के द्वार के तहत मुलाकात करके ज्ञापन सौंपा गया ,उन्होंने बताया की एक सूत्रीय मांग है पूर्व सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करने के लिए आज पर्यन्त तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है,उन्होंने बताया की 16 सितंबर 2021 को सचिव स्तरीय अंतर्विभागीय कमेटी का गठन हुआ था जिसका रिपोर्ट 90 दिनों में प्रस्तुत करना था जिसका रिपोर्ट आज पर्यन्त तक सार्वजनिक नहीं किया गया।वही आंदोलन के दौरान शिष्टाचार, भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त करते हुए कहा था कि आप बच्चों की चिंता करो – सरकार को आपकी चिंता है। जिसमें माननीय विधायक महोदय ने कहा कि आपकी मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में है और आपकी मांग जल्द ही पूरी की जाएगी और मैं इस बारे में मुख्यमंत्री  तक पत्र के माध्यम से अवगत कराऊँगा,विधायक जशपुर ने सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जशपुर की बातों को बड़ी गंभीरतापूर्वक सुना और आश्वासन दिया की जल्द ही मांगो को सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा। विधायक  को सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।इस मुलाकात में मुख्य रूप से प्रांतीय विधिक सलाहकार एलन साहू जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, जिला सचिव उत्तम कुमार पैंकरा ,जिला प्रवक्ता अवनीश पांडेय,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर संजय बेक,ब्लॉक अध्यक्ष मनोरा महेंद्र सिंह,ब्लॉक उपाध्यक्ष जशपुर नेस्तोर एक्का,ब्लॉक कोषाध्यक्ष जयव्रत सिंह पैकरा, प्रधान पाठक मनोरा ब्लॉक उपाध्यक्ष श्री खैटू राम महतो, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती मनीषा टोप्पो,उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुनैना तिर्की,सक्रिय कार्यकारिणी सदस्या अर्चना यादव ,सुरेश नायक उपस्थित थे।

-->