Uncategorized
*मौसम विभाग:– जिले में एक बार फिर बारिश का मंडराया खतरा, सरगुजा, बिलासपुर , दुर्ग, रायपुर संभाग के कई जिले में बारिश होने का अनुमान, फिर बढ़ सकती ठंड…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। जिले में एक बार फिर बारिश का खतरा मंडराने लगा है वहीं कई इलाको में हल्की बारिश एवं बुंदाबुंदी होने का अनुमान जताया जा रहा है।मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पाकिस्तान और उससे लगे राजस्थान के ऊपर 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इसके कारण प्रदेश में हवा की दिशा दक्षिण (बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त) होने की संभावना है। प्रदेश में दिनांक 24 फरवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिले में एक-दो स्थानों पर देर रात्रि अथवा 25 फरवरी के प्रातः काल में बहुत हल्की वर्षा होने अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है। प्रदेश में अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में कल वृद्धि होने की संभावना है उसके पश्चात अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। वही 24 फरवरी को सरगुजा संभाग में तथा बिलासपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश होने अथवा बूंदाबांदी होने की संभावना है। 25 फरवरी और 26 फरवरी को प्रदेश के बिलासपुर संभाग दुर्ग संभाग और रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा छीटें पड़ने की संभावना है।