*मौसम विभाग:– जिले में गरज चमक के साथ हल्की एवं मध्यम बारिश की चेतावनी, आज छत्तीसगढ़ में मानसून…………जानिए मौसम का ताजा अपडेट!*

जशपुरनगर।भारत मौसम विभाग द्वारा आज जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार जशपुर जिला गरज-चमक एवं हल्की से मध्यम वर्षा हेतु अगले पांच दिनों तक येलो चेतावनी पर है इसी दौरान 22, 23 जून को जिले के अधिकांश स्थानों पर एवं 24 को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा देखने को मिल सकती है साथ ही जिले से सटे सरगुजा एवं सिमडेगा जिला 23 जून को भारी वर्षा हेतु येलो चेतावनी पर एवं 24 जून को सिमडेगा एवं गुमला जिला भारी वर्षा हेतु येला अलर्ट पर है ।मौसम केन्द्र रायपुर से मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चन्द्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 20 जून को प्रदेश के सभी भागों में मानसून पहुंच चुका है। एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका पश्चिम उत्तर प्रदेश से बांग्लादेश तक स्थित है। एक द्रोणिका दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश में कल दिनांक 21 जून को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है।
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 20 जून, 2022 को मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों, पूरे ओडिशा, झारखंड और बिहार के अधिकांश हिस्सों, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।
कृषि.मौसम.विशेषज्ञ एस. के. भुआर्य द्वारा बताया गया कि कृषि विज्ञान केन्द्र डुमरबहार स्थित मौसम वेधशाला में 20 जून तक 17.5 मिमी वर्षा दर्ज कि गई है वहीं वर्ष 2020 एवं 2021 में इस अवधि तक क्रमशः 233.6 मिमी एवं 171.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी । मौसम केन्द्र रायपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इस अवधि तक की औसत वर्षा 116.4 मिमी है परन्तु इस वर्ष जिले में औसत 31.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जो औसत वर्षा से 73 प्रतिशत कम है ।

-->