Connect with us
ad

Jashpur

*मोदी का वादा भरोसा ही पूर्ण विश्वास का वादा रायमुनि भगत,बगीचा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान विधायक ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों को किया संबोधित,कार्यकर्ताओं से की चाय पे चर्चा..!*

Published

on

InShot 20240401 172324169

 

जशपुरनगर:-जशपुर विधायक रायमुनी भगत सोमवार को बगीचा ब्लॉक के दौरे पर रहीं।
इस दौरान विधायक ने बछरांव,गायलूंगा,कलिया, कुटमा,टांगरडीह और जुरूडांड गांव का दौरा किया।यहां ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से मुलाकात की।

उल्लेखनीय है कि जशपुर विधायक रायमुनी भगत सोमवार को बगीचा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई।श्रीमती भगत ने बछरांव,गायलूंगा,कलिया, कुटमा,टांगरडीह और जुरूडांड में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट का उपयोग करते हुए योग्य प्रत्यासी को वोट देने का अपील किया।

 

श्रीमती भगत ने बताया कि भाजपा की तरफ से इस बार योग्य उम्मीदवार के रूप में राधेश्याम राठिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है जिसे वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाना है।श्रीमती भगत ने आगे कहा कि इस वक्त राज्य और केंद्र दोनो जगह भाजपा की डबल इंजन की सरकार है जो विकास के नए आयाम रोजाना गढ़ते हुए विकास की गति तेज करने में लगे हैं।डबल इंजन की सरकार से आमजनों को भारी उम्मीदें हैं,इन उम्मीदों पर खरा उतरने एक बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना होगा।
इसके लिए भाजपा के तरफ से योग्य उम्मीदवार राधेश्याम राठिया को चुनाव में प्रत्यासी बनाया गया है जिसके पक्ष में काम करते हुए जीत की राह सुनिश्चित की जानी चाहिए।श्रीमती भगत ने केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों से भी मुलाकात किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उक्त कार्यक्रम में जशपुर विधायक रायमुनी भगत के साथ जिला महामंत्री मुकेश शर्मा,मण्डल अध्यक्ष राम सलोंने मिश्रा,शंकर गुप्ता,रीना बरला, जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी,जीतू गुप्ता,कृपा शंकर भगत,केशव,शंकर सिंह,अनिल जायसवाल,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सुनीता बरला,शंकर गुप्ता ,राहुल गुप्ता,दीपू मिश्रा, दिवाकर यादव, कुँवर यादव,राजू शर्मा, कोरवा समाज,नगेसिया समाज, कुम्हार समाज,महाकुल समाज,उरांव समाज,मुंडा समाज, रौतिया समाज,के प्रमुख पदाधिकारी , कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*