जशपुरनगर. कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली और सड़क दुघर्टना को रोकने के लिए कारगर उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर, अपर कलेक्टर आई.एल.ठाकुर, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, नगरीय निकाय के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने जिन-जिन जगहों पर अधिक दुर्घटना होती है,वहां पर गतिअवरोधक बनाने के लिए कहा है। साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के लिए एक वाहन की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वाहन में सड़क सुरक्षा संबंधी विडियो व फोटो के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि वाहन में छत्तीसगढ़ शासन की योजना से संबंधित अलग – अलग विडियो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी ।इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर ने बताया कि जिन जगहों पर अधिक सड़क दुघर्टना होती है। वहां पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। लोगों को सचेत भी करना होगा । उन्होंने कहा की शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनका लाइसेंस भी जब्त किया जाएगा साथ ही चालान भी काटने की कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी ने बताया कि 20 जगह पर अधिक दुर्घटना होती है। उन जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है। वहां पर दुर्घटना रोकने के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुघर्टना में कमी लाने एवं रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय राजमार्ग, अन्य मार्ग के अति दुर्घटना स्थानों में स्टापर, लगाने की सुविधा की जाएगी साथ ही सड़क दुघर्टना में कमी लाने के लिए चिन्हांकित जगह पर गतिनियंत्रण बोर्ड लगाने की विशेष आवश्यकता की बात कही। कलेक्टर ने इधर- उधर आवारा घूमने वाले पशुओं को नियंत्रित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
