Jashpur
*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*
Published
2 months agoon

जशपुरनगर। शनिवार को यहां के डीपीएस प्रायमरी बालाजी में जहां मातृ-पितृ दिवस धूमधाम से मनाया गया,वहीं डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों से यही संदेश दिया गया कि माता-पिता का सम्मान करना और उनका प्यार पाना जीवन में कितना महत्व रखता है।
दोनों ही स्कूलों में डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्राचार्य जयंती सिन्हा एवं गार्गी चटर्जी सहित आमंत्रित गणमान्य अभिभावकों ने सामुहिक रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता की विधिवत पूजा अर्चना की और उनका आशीर्वाद लिया।
*नैतिक शिक्षा और संस्कार जरूरी*
डीपीएस प्रायमरी बालाजी की प्राचार्य जयंती सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि बच्चों के लिए अच्छे संस्कार और नैतिक शिक्षा जरूरी हैं, जो उन्हें अच्छा नागरिक बनाने में मददगार होंगे। इस कार्यक्रम से माता-पिता और बच्चों के प्रति सम्मान और प्रेम को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि माता-पिता का प्यार और समर्थन हमारे जीवन में कितना महत्वपूर्ण है। वहीं अभिभावक विपिन शर्मा ने सराहना करते हुए कहा कि यह स्कूल प्रबंधन की अच्छी पहल है। इससे बच्चों के मन पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा और माता-पिता के प्रति सम्मान भी बढ़ेगा। इस तरह के आयोजनों से बच्चों को हर तरह की नॉलेज मिलेगी और आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
*बेटियों के साथ डांस ने बांधा समां*
दोनों स्कूलों में अभिभावकों के लिए रोचक गेम रखे गए थे। डीपीएस बालाजी में फुले हुए बैलून में अभिभावकों को पांच फलों के नाम लिखने थे वहीं माताओं के लिए बिंदी पेस्टिंग गेम रखा गया था। इसके अलावा डीपीएस हायर सेकेंडरी में मौजूद पिताओं को अपनी बेटियों के साथ छोटे पेपर में डांस करना था। नन्ही परियों के साथ इस डांस ने समां बांध दिया था।

You may like
ad

a


*सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय हुए शामिल, किया वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा, शिक्षा को बताया विकास का मूलमंत्र……*

*जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी के छात्र विक्रांत वर्मा को मिला मानक अवार्ड, भारत सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा नवाचारी विज्ञान प्रोजेक्ट के लिए दिया जाता है यह अवार्ड*

*डीपीएस स्कूल में समर कैंप का जोशपूर्ण समापन, रचनात्मकता और सहयोग की मिसाल बनी छुट्टियां*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
