IMG 20220407 085502

*सोगड़ा में आज निकलेगा मां का डोला,मांदर और झांझ के साथ शामिल होंगे श्रद्धालु,बासंतिक नवरात्र के सप्तमी को होता है आयोजन…….*

 

जशपुरनगर। सोगड़ा आश्रम में वासन्तिक नवरात्र के पुनीत अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी आज 7 अप्रैल 2022 दिन गुरुवार नवरात्र की सप्तमी तिथि को माँ कालरात्रि का पूजन ब्रह्मनिष्ठालय , सोगडा आश्रम में विधिवत मनाया जायेगा । इस अवसर पर विशेष रूप से सुसज्जित डोले में माँ भगवती को स्थापित कर पारम्परिक वाद्ययंत्रो के साथ – साथ कीर्तन – भजन एवं जयकारों के साथ सायं 6:30 बजे माँ का डोला आश्रम में निकाला जायेगा । डोला भगवती मंदिर से निकलकर आश्रम की परिक्रमा करते हुये पुनः मंदिर पहुँचता है जहाँ विशेष पूजन – अर्चना के पश्चात् माँ भगवती की आरती की जाती है । आज सप्तमी कालरात्रि के अवसर पर इस डोला एवं पूजन का विशेष महत्व माना जाता है । इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल होकर सप्तमी के पूजन के महात्म का फल प्राप्त करते हैं । इस दिन भगवती का विशेष श्रृंगार किया जाता है ।

-->