Chhattisgarh
*बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम के लिए बच्चों को किया मोटिवेट, विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण,शिक्षा में गुणवत्ता लाने दिए दिशा निर्देश……………..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। जिला कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ जितेंद्र यादव के दिशा निर्देश पर बोर्ड परीक्षा परिणाम में शत प्रतिशत लाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेट करने के लिए शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।बुधवार को जिले के कांसाबेल के विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजीव सिंह ने दर्जनों स्कूलों का निरीक्षण कर स्कूली बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए मोटिवेट किया।साथ ही इस मौके पर शिक्षकों की बैठक लेकर शत प्रतिशत परिणाम की तैयारी पर समीक्षा ली विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने तहसील के हायर सेकंडरी स्कूल चेटबा पहुंचे वहां स्कूली बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ उन्हें शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए मोटिवेट किया। साथ ही बच्चों का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के संदर्भ में बच्चों में लेखन क्षमता के विकास, साप्ताहिक टेस्ट, संडे क्लास , बच्चो की 100% उपस्थिति एवं परीक्षा परिणाम हेतु कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता के साथ क्रियान्वित किये जाने, एवं मिशन 40 डेज के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।