Chhattisgarh
*आंदोलन:– मोर आवास मोर अधिकार का नारा लगाकर भाजपाइयों ने किया उग्र आंदोलन,जमकर बोला हल्ला,विधायक निवास घेरने पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की हुई जमकर झूमाझुटकी………..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर। मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपाइयों ने आज पत्थलगांव विधायक के निवास का घेराव किया।भाजपाइयों ने कांग्रेस सरकार पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।पत्थलगांव में विधायक निवास घेराव आंदोलन कार्यक्रम के प्रभारी जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,पूर्व विधायक शिवशंकर पैंकरा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हल्ला बोला।विधायक निवास घेराव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा,आदिवासी नेता नंदकुमार साय,पूर्व संसदीय सचिव भरत सिंह,जिला प्रभारी रामकिशुन सिंह,विधानसभा प्रभारी हरजीत भामरा शामिल हुए।गौरतलब है की भाजपा द्वारा मोर आवास मोर अधिकार अभियान चलाकर लगातार प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कसर नही छोड रही है।पंचायत स्तर के बाद अब विधानसभा स्तर में विधायक निवास का घेराव कर विधायक एवं कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साध रहे हैं।दोपहर को यहां के हरियाणा भवन में भाजपाइयों ने एकजुट होकर आमसभा का आयोजन किया गया।इसके बाद बाजेगाजे के साथ हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास घेरने निकले,जहां पुलिस बैरिकेट में उन्हें रोकने के दौरान कार्यकर्ताओं एवं पुलिस के बीच जमकर झूमाझूटकी हुई।इस मौके पर पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं ने जोश भरा,साथ ही उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वजह से पूरे प्रदेश भर में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने से गरीब वंचित हो गए हैं,जिसका खामियाजा कांग्रेस सरकार को आने वाली विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने अपने संबोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे।उन्होंने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उदासीनता की वजह से जिले में 93 हजार गरीब परिवार इस योजना का लाभ लेने से वंचित हो गए।आगे उन्होंने कहा की झूठ बोल कर सत्ता हासिल करने वाले कांग्रेस सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकने की जरूरत है।कांग्रेस की सरकार ने यहां जनता से 36 वादे किए थे लेकिन एक भी वादा शत प्रतिशत पूरा नही कर पाई।स्थानीय विधायक पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा की केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी उपलब्धि बताकर वाह वाही लूट रहे हैं। इस मौके पर जिला के सभी पदाधिकारी एवं सभी मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।