Jashpur
*जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र मे नाबालिक बच्ची के सामूहिक बलात्कार मामले मे सांसद गोमती साय ने भूपेश सरकार को घेरा..सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग…..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर । जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में 16 साल की किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने नाराजगी जाहिर की है। घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए,उन्होनें मामले के तीन फरार आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की है। प्रदेश में ध्वस्त होते जा रहे कानून व्यवस्था को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन साल के दौरान प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। हत्या,दुष्कर्म,अपहरण,डकैती जैसी घटनाएं प्रदेश भर में लगातार हो रही है। जशपुर जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में भी किशोरियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार हो रही है। दिव्यांग केन्द्र में मासूम दिव्यांग बच्चियों के साथ हुई शर्मनाक घटना के मामले में प्रदेश सरकार पीड़ितों को न्याय नहीं दिला पाई है। नतीजा,पीड़ितों के स्वजन,धरने में बैठने के लिए मजबूर हैं। किसी भी सरकार के लिए इससे अधिक शर्मनाक और क्या हो सकता है? लेकिन संवेदनगहीन हो चुकी सरकार और उसके मंत्रियों को यह सब दिखाई ही नहीं दे रहा है। लेकिन जनता सब देख व समझ रही है।