Jashpur
*एनईएस महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा स्थापना दिवस पर महाविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सेमीनार हाल में साँस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति, विविध कार्यक्रम और प्राध्यापकों के उद्बोधन से बढ़ा स्वयंसेवकों का उत्साह….*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। शासकीय राम भजन राय एन.ई.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय , जशपुर नगर (छ.ग.), के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय के स्वर्ण जयन्ती सेमीनार हाल में साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार रक्षित सर , प्राध्यापक डॉ. यू . एन. लकड़ा मेडम , प्राध्यापक डॉ . अनिल कुमार श्रीवास्तव सर , प्रो. डी. आर. राठिया सर , व महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गण , रासेयो स्वयं सेवक एवम् महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी एवम मां सरस्वती के प्रतिमा में अगरबत्ती एवं दीप प्रज्जवलित कर के किया गया , रासेयो स्वयं सेविका कु. अंजू सिंह एवं साथियो के द्वारा स्वागत गीत का का प्रस्तुति दिया गया , उसके बाद समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवम् NSS बेच लगाकर स्वागत किया गया l रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवम सहायक प्राध्या. श्री पी. सी. सतपति सर के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना के उद्देश्यों एवं महत्व बताते इसकी सार्थकता पर चर्चा की l इसके पश्चात् कु. पल्लवी टोप्पो एवम् साथियो के द्वारा NSS गीत की प्रस्तुति किया गया , कु. रिया भगत के द्वारा देश भक्ति गीत गाया गया, रामू राम के द्वारा एकल नृत्य एवम खुशबू टोप्पो एवम् साथियो के द्वारा प्रस्तुत सामुहिक नृत्य सभी का मन मोह लिया , कु. एलिन लकड़ा ने एकल नृत्य, कु. नितु बाई एवम् साथियो के द्वारा सदभावना गीत , कुन्दन साय एवम् साथियो के दृारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया गया l कार्यक्रम के अगले चरण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार रक्षित सर ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कोविड-19 के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए विभिन्न प्रेरणास्पद बातें बताई साथ डॉ. यू. एन . लकड़ा मेम , डॉ. ए. के . श्रीवास्तव सर , प्रो . डी. आर राठिया सर के द्वारा भी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को संबोधित किया गया एवम् छात्र छात्राओ को NSS स्थापना दिवस एवम् स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी , एवम् नेतृत्व क्षमता बारे मे बताकर प्रेरित किया गया, कार्यक्रम के अंत में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पी. सी. सतपति सर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया lकार्यक्रम का संचालन रासेयो के वरिष्ठ स्वयं सेवक प्रेम कुमार यादव के द्वारा किया गया ।