Jashpur
*लापरवाही:– नगर में जर्जर और जंक लगे विद्युत खंभे दे रहे हैं हादसों को न्यौता, शिकायत के बाद भी नहीं जागा विद्युत विभाग, लोगों में बढ़ रही नाराजगी, अब लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी……………….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कोतबा। नगर में जर्जर विद्युत खंभे को नहीं बदले जाने की वजह से लोगों में दिनों दिन नाराजगी बढ़ती जा रही है।जिले के कोतबा नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 05 में जर्जर और जंक लगे खंभे हादसों को न्यौता दे रहे हैं। इनमें अधिकांश खंभे तो ऐसे भी हैं की दुर्घटना की वजह से पूरी तरह से मुड़कर झुकी हुई है,तो कहीं पूरी तरह से जंक लगकर टूटने लगा है,इससे उनके कभी भी गिरने की आशंका बनी हुई है।स्थानीय लोगों ने बताया की इस समस्या को लेकर विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनके द्वारा इस समस्या की ओर झांक कर देखना भी मुनासिफ तक नहीं समझा।लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की इस तरह की लापरवाही से किसी प्रकार की दुर्घटना घट जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? ग्रामीणों ने बताया की वर्षो पूर्व नगरीय क्षेत्रों में आईपीडीएस द्वारा उच्च गुणवत्तायुक्त केबल तार लगाने का कार्य किया जा रहा था लेकिन उसे भी अधर पर छोड़ दिया गया,तो कहीं केवल खंभे गाड़ कर विभाग केबल तार लगाना भूल गया।जिससे लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।ग्रामीणों का कहना है की विद्युत विभाग द्वारा इस जर्जर खंभे को जल्द नहीं बदला गया तो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।