जशपुर/सन्ना,ग्राउंड जीरो ई न्यूज। बीमार मां की मौत से सदमे में आये बेटे ने डायन होने के संदेह में अपनी मामी के सिर पर बसूली से हमला कर हत्या कर दी। लोमहर्षक घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम करदना की है। जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल को आरोपी नन्द किशोर नगेसिया मृतिका बंधनी बाई के घर पहुँचा और मृतिका का नाम लेकर दरवाजा खुलवाया। भतीजे की आवाज सुनकर बंधनी बाई ने दरवाजा खोला। घर के अंदर आते ही आरोपित ने मृतिका पर डायन होने और जादूटोना करके अपनी माँ को बीमार कर,,मारने का आरोप लगाते हुए बसूली से हमला कर दिया। हमले में बुधनी बाई गम्भीर रूप से घायल हो गई। स्वजनो ने उसे इलाज के लिए अम्बिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां,इलाज के दौरान बंधनी बाई की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सन्ना पुलिस ने धारा 302,458 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर,न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। जानकारी के लिए बता दे कि दो दिन पहले ही कोतवाली पुलिस ने जकबा गांव में वृद्धा की हत्या के एक मामले का राजफाश किया था। इस मामले में भी आरोपित ने जादूटोना कर पत्नी और बेटी को बीमार करने के संदेह में वृद्धा पर कुल्हाड़ी,फावड़ा से हमला कर हत्या कर दी थी।
