फरसाबहार।जिले में गांव मुहल्ले में तेजी से सीसी रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे लोगों को कीचड़ में आवागमन करने से मुक्ति मिल रही है। क्षेत्र के गांव-गांव में पक्की सड़कों, पेयजल बोरिंग, पुल-पुलियों और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होने से ग्रामीणों के जीवन में नई उम्मीद और राहत की किरण जगमगाने लगी है।इसी क्रम में व्यवसायिक नगर तपकरा के चक्रेश टोली में मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन प्राधिकरण मद से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा लगभग 8 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया था। अब यह सड़क बनकर पूरी तरह तैयार हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों के आवागमन में बड़ी सुविधा हो रही है।पहले इस मार्ग की स्थिति अत्यंत जर्जर थी। बारिश के दिनों में कीचड़ और गड्ढों से गुजरना बेहद कठिन हो जाता था। स्थानीय निवासी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक रामनिवास गुप्ता ने बताया कि पहले गंभीर बीमार मरीजों को लगभग 300 मीटर तक ढोकर निजी वाहन तक ले जाना पड़ता था, पर अब सड़क बनने से मरीजों को घर से ही सीधे वाहन में बैठाकर अस्पताल पहुंचाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यह सड़क ग्रामीणों के लिए किसी जीवनरेखा से कम नहीं है। कई दशकों से ग्रामीण इस मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी हो चुकी है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके संवेदनशील नेतृत्व में फरसाबहार क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है।आज फरसाबहार के कोने-कोने में सड़क निर्माण, बोरिंग से स्वच्छ पेयजल उपलब्धता और पुल-पुलियों का निर्माण ग्रामीण जीवन में व्यापक परिवर्तन ला रहा है। ग्रामीणों ने गर्व से कहा —“अब हमारा क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ गया है, और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदृष्टि व जनहितैषी नीतियों के कारण वास्तविक विकास साकार हो रहा है।”
