Jashpur
*नागलोक में नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ, 2000 किसानों को मिलेगा लाभ, जल्द ही अपेक्स बैंक का भी मिलेगा लाभ: संसदीय सचिव श्री मिंज….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
सिंगीबहार/जशपुर। :- जिले के नागलोक कुनकुरी विधायक व संसदीय सचिव यूडी मिंज के प्रयासों से आगामी 1 दिसम्बर से शुरू होने वाले धान खरीदी के लिए कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के जनपद मुख्यालय फ़रसाबहार मे सालों साल बाद नवीन धान उपार्जन केंद्र खोलने की अनुमति मिल गयी है। इन नवीन धान खरीदी केंद्रों के खुलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ उठी है। वहीं क्षेत्र के किसानों ने भी इस सौगात के लिए विधायक यूडी मिंज को धन्यवाद दिया है।
इस सम्बंध में विधायक यूडी मिंज ने कहा कि धान उपार्जन केंद्र दूर होने के कारण क्षेत्र के कई अन्नदाता किसान भाइयों को धान बिक्री हेतु आर्थिक व मानसिक बोझ उठाना पड़ता था। और उन किसानों को धान बेचने के लिए 10-15 किलोमीटर की दूरी तय कर के जाना पड़ता था, जिसके चलते किसान काफी परेशान थे। किसानों की समस्याओं को देखते हुए हमने मुख्यमंत्री जी के समक्ष नवीन धान उपार्जन केंद्रों की मांग रखी थी, इसके लिए मैं मुख्यमंत्री महोदय एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। मैं क्षेत्र के किसान भाइयों को यह बताना चाहता हूं कि आप लोग किसी भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आएं। हमारी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है। आगामी 1 दिसम्बर से शुरू होने वाली धान खरीदी में प्रत्येक किसान का एक एक दाना धान खरीदा जाएगा।
ओडिसा एवं झारखंड सीमावर्ती राज्यों से छ.ग धान खपाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में जैसे जैसे धान खरीदी का समय करीब आने लगता है, सीमावर्ती राज्यों के बिचौलिए सक्रिय हो जाते हैं। खास तौर पर ओड़िसा एवं झारखण्ड राज्य के बिचौलिए छत्तीसगढ़ की सीमा लांघ कर बड़ी तादाद में धान खपाने के प्रयास में लग जाते हैं। विधायक यूडी मिंज विभागीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच करते हुए ऐसे बिचौलियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । साथ ही श्री मिंज ने छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं को आम जनता के समक्ष बतलाया । शुभारम्भ कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला पंचायत सदस्य सुश्री -नवीना पैंकरा ,टीएसएस अध्यक्ष दरियार साय , प्रबंधक ओमप्रकाश साहू , शबाब खान अनुविभागीय अधिकारी फ़रसाबहार, कमलेश कुमार मिरी तहसीलदार फरसाबहार ,किसान संघ अध्यक्ष लोचन यादव ,जोन प्रभारी जीतू जायसवाल, एल्डरमेंन आसीस सतपति,सरपंच अरुण टोप्पो ,वरिष्ठ कांग्रेस गणेश साय, कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष सन्तोष पिंटू यादव के साथ किसान , ग्रामीण एवं सैकडो पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।