जशपुरनगर :- लोहे से बनी दौली हत्यार स0उ0नि0 कमल सिंह राठिया थाना-सिटी कोतवाली जशपुर को दिनांक 26-11-2021 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति NH 43 रोड लोरो घाट मंदिर के पास नंगी लोहे का दौली को हाथ में रखकर लहराते हुए आने-जाने वाले राहगीरों को डरा-धमका रहा है, सूचना पर स0उ0नि0 कमल सिंह राठिया हमराह आरक्षक क्र. 301, 728 एवं सहायक आरक्षक क्र. 03 को लेकर घटना स्थल पहुंचे, घेराबंदी का उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम जावेद शाह पिता स्व. जिब्राईल शाह उम्र 20 वर्ष निवासी-करबला रोड जशपुर का रहना बताया, आरोपी को धारा नोटिस देकर लोहे का दौली रखने के संबंध में दस्तावेज चाहा गया जिसमें आरोपी द्वारा लिखित में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। आरोपी जावेद शाह के कब्जे से उक्त लोहे का दौली जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध क्रमांक 286/21 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 26-11-2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे थाना प्रभारी-सिटी कोतवाली जशपुर, स0उ0नि0 कमल सिंह राठिया, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक शोभनाथ सिंह, सुनील मिंज, भरत साहू, पवन कुमार पैंकरा का सराहनीय योगदान रहा है।
