IMG 20220904 WA0121

*निराला हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेन्टर का विधायक विनय भगत ने किया शुभारंभ*

 

जशपुर नगर । मुझे इस बात की खुशी हो रही है की अब हमारे जशपुर के बच्चे बड़े बड़े पदों में पदस्थ होकर जशपुर में सेवा दे रहे है इसी क्रम में अब स्वास्थ के क्षेत्र में हमारे बच्चे डॉक्टर बनकर सेवा दे रहे है साथ ही साथ हॉस्पिटल,क्लीनिक,के माध्यम से धर्मार्थ कार्य कर रहे ये हमारे लिए गर्व की बात है उक्त बात जशपुर विधायक श्री विनय भगत ने भगत पेट्रोल पंप सन्ना रोड़ स्थित निराला हॉस्पिटल का शुभारंभ करते समय कहा निराला हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेन्टर के डॉक्टर आलोक निराला ने बतलाया की उनके हॉस्पिटल में आपात कालीन चिकित्सा सुविधा,हर्निया, हाइड्रोसील,अपेंडिक्स,पित्त थैली में पथरी,खूनी बवासीर,भगंदर,गांठ जैसे बीमारियों का आपरेशन की सुविधा है इसके अतिरिक्त फोड़ा,पुराना घाव,पेशाब, उदर, संबंधित रोग, खतना,कटे कान की सिलाई तक की चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था है । शुभारंभ के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर शहर सूरज चौरसिया,जनपद सदस्य अमित महतो,सहित हॉस्पिटल के डॉक्टर,नर्स और कर्मचारी उपस्थित थे।

-->