Jashpur
*नागलोक के अनुविभागीय कार्यलय सहित पुलिस थाना में राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर दिलाई गई शपथ निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंने ली शपथ …!!पढ़िए पूरी खबर*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
सिंगीबहार:- आज 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यालय अनुविभागीय परिसर में समस्त अधिकारी, कर्मचारियों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शबाब खान अनुविभागीय अधिकारी फ़रसाबहार कमलेश मिरी तहसीलदार सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति थे। साथ ही पुलिस थाना तपकरा ,फ़रसाबहार,तुमला सहित सभी शासकीय कार्यलय में राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई । शबाब खान अनुविभागीय अधिकारी फ़रसा बहार ने शपथ दिलाते हुए कहा कि‘‘ हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिर्पूण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेेंने की शपथ ली । वही तपकरा थाना प्रभारी एल आर चौहान ने भी अपने पुलिस स्टाप के साथ थाना परिसर में राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर वकील संघ,मोकतार संघ ,विभागीय अधिकारी कर्मचारी सहित मतदाता ग्रामीण जनप्रति निधि उपस्थित रहे ।