Jashpur
*6 सूत्रीय मांग लेकर ओबीसी महासभा जिला इकाई जशपुर भी लामबन्द, एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर शासन के समक्ष रखी अपनी बात, सभी ने एक स्वर में कहा कि हमारी मांगे पूरी हो और पिछड़ी जातियों को सरकार 27℅ आरक्षण लागू करें….*
Published
3 years agoon
पत्थलगांव /जशपुर। सोमवार को ओबीसी महासभा जिला इकाई जशपुर का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सपन्न हुआ। ओबीसी समाज प्रमुखों ने कहा कि हमारी मांगे जायज पूरी करें सरकार। 27, प्रतिशत आरक्षण जल्द लागू करें। समूचे छत्तीसगढ़ में ओबीसी महासभा के आव्हान पर 06 सूत्रीय मांगो को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इसी क्रम में जशपुर जिला मुख्यालय के भागलपुर चौक में ओबीसी महासभा जशपुर के जिलाध्यक्ष डॉ जे आर यादव के नेतृत्व में जिला एवं ब्लॉक, मोर्चा पदाधिकारियों व ओबीसी समाज सर्व ओबीसी समाज बंधुगण धरने पर बैठे। वहां सबों ने एक स्वर में कहा कि हमारी मांगे पूरी हो और पिछड़ी जातियों को सरकार 27℅ आरक्षण लागू करें। ओबीसी समाज के पदाधिकारियों ने शासन के सामने समस्याओं को रखा और कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.जे आर यादव , उपाध्यक्ष डी. आर.यादव ,पत्थलगांव ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता , जशपुर ब्लाक अध्यक्ष नीरज गुप्ता, युवा अध्यक्ष भवानी शंकर खूटियां, रामब्रत यादव ,गिरीश साहू, मोहन यादव, श्याम नारायण गुप्ता, महेश यादव, नरेंद्र यादव, लीलापत यादव ,शिवाजल कौशिक , चक्रेश यादव, संतोष थवाईत, मानित श्रीवा, शेष साहू व सैकड़ों की संख्या में सर्व ओबीसी समाज बंधुओं की उपस्थिति रही। महिलाएं भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं। श्याम नारायण गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे कहा कि हर बार शासन ओबिसी समाज के साथ छल करती रही है। पर अब ओबिसी सर्व समाज जागरूक हो चुका है। अपने हक को लेने आगे आ गए हैं। शासन को अब ओबिसी सर्व समाज की जायज मांग को जल्द पूरा करने की तरफ बढ़ना चाहिए। जिससे ओबिसी समाज के लोगो को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उपाध्यक्ष डीआर यादव ने कहा कि जिस तरह अन्य समाज बहुत आगे बढ़ चुका है पर हमारी सँख्या बहुतायत होने के बावजूद हमे शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है, जिससे हमारे समाज के युवा पीढ़ी काफी पीछे रह जा रहे है। जिसके कारण ओबिसी समाज के युवाओं में टेलेंट होने के बाद भी पिछड़ना पड़ रहा है। शासन जल्द हमारी मांगे को माने और सभी मांगे पूरी करें। जिला अध्यक्ष डॉ. जे. आर.यादव ने उपस्थित ओबिसी समाज के साथ अपनी बातें रखते हुए कहा कि आज इतनी ज्यादा संख्या में होने के बाद भी ओबिसी समाज के लोगो को शासकीय लाभ नही मिल पा रहा। अनेक तरह की समस्याओं के कारण ओबिसी समाज काफी पिछड़ा हुआ है। शासन को ओबीसी समाज के हितों को देखते हुए सभी मांगो को पूरा करने की तरफ बढ़ना चाहिए। हमारा समाज में सभी शांति प्रिय लोग हैं। हमारी मांगे जल्द पूरी हो जिससे युवा पीढ़ी आगे की तरफ बढ़ कर अपना कैरियर परिवार को समाज को आगे बढ़ा सके। धरना प्रदर्शन के बाद धरना स्थल से पैदल मार्च करते करते हुए ओबिसी समाज के लोगो ने अपनी मांगे पूरी करने के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेड गए जहां डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सोंपा गया
यह रही 6 सूत्रीय मांगे
1. ओबीसी की जातिगत जनगणना : राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना प्रपत्र के कॉलम नंबर 13 में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नंबर 03, जोड़े जाने हेतु अशासकीय संकल्प पारित कर ओबीसी की पृथक से जनगणना किए जाने हेतु प्रस्ताव पास कर केन्द्र को भेजने हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करना। 2. छत्तीसगढ़ में लंबित 27 % ओबीसी आरक्षण को शीघ्र लागू किया जाय। 3, ओबीसी आरक्षण में असंवैधानिक क्रीमीलेयर की शर्तों को समाप्त किया जाए। 4, छत्तीसगढ़ राज्य में ओबीसी वर्ग के लिए पृथक से पिछड़ा वर्ग विभाग संचालित किया जाए जिससे ओबीसी वर्ग का सर्वागींण विकास किया जा सके । उल्लेखनीय है। कि वर्तमान में पिछड़ा वर्ग विभाग आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग से संबंध कर चलाई जा रही है। जो ओबीसी के विकास के लिए पर्याप्त नहीं है । 5. छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एवं तहसील मुख्यालय में पोस्ट मैट्रिक , प्री मैट्रिक सर्व सुविधा युक्त छात्रावास का निर्माण किया जावे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं , पीएससी एवं यूपीएससी की तैयारी हेतु विशेष निःशुल्क कोचिंग का प्रावधान राजधानी रायपुर एवं नई दिल्ली में किया जावे ।6. प्रदेश में लागू होने वाले पेसा एक्ट का लाभ वहां निवासरत अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को भी दिया जाए।