Jashpur
*सड़को की स्थिति सुधारने मैदान में उतरे अधिकारी,अधर में लटके कुनकुरी लवाकेरा मार्ग का निर्माण कार्य फिर हुआ शुरू,कलेक्टर और एसपी पहुँचे निरीक्षण के लिए*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग में कुनकुरी-लवाकेरा में किए जा रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश निर्माण इकाई को दिए। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर एसपी डी रविशंकर, सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं संबंधित निर्माण इकाई कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर अग्रवाल ने मार्ग में किए जा रहे निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए कार्य में गंभीरता से प्रगति लाने एवं जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। कलेक्टर अग्रवाल इस विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार को दैनिक कार्य प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करने एवं सतत निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया। इस हेतु राजमार्ग में सामांतर कार्य शुरू कराने लेबर व मशीनरी बढ़ाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने निर्माण कंपनी द्वारा कुनकुरी के समीप स्थापित बेचिंग प्लांट का भी अवलोकन किया।
गौरतलब है कि लगभग 42 किलोमीटर लंबे
कुनकुरी-लवाकेरा राजमार्ग में निर्माण कार्य तेजी से प्रारम्भ है। मार्ग में जीएसबी, डब्ल्यूएमएम सहित अन्य कार्य किए जा रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि कुनकुरी लवाकेरा मार्ग का निर्माण कार्य,ठेकेदार द्वारा छोड़ दिए जाने से अधर में लटक गया था। निर्माण कार्य की सुस्त गति और गुणवत्ता की शिकायत को देखते हुए,निविदा को निरस्त करने के लिए पत्र लिखा था। बाद में निर्माण कार्य प्रभावित होता देख,विवाद को सुलझाते हुए,नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। विदित हो कि अधूरे पड़े इस सड़क की हालत बीते दिनों हुई बारिश से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। निर्माण कार्य शुरू होने से राहत मिलने की आशा जागी है। एनएच 43 के अधर में लटकने के बाद यह सड़क,जिले को ओड़िसा,रायगढ़,बिलासपुर,रायपुर से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है