*अवैध कब्जा पर न्यायालय द्वारा भूमि का वारिसाना हक दिलाने एवं केश की डिग्री होने बाद भी परिवार के सदस्यों को कर रहे प्रताड़ित, गाली गलौच के साथ जान से मारने की धमकी मामला पहुंचा पुलिस थाना तक….पढ़िए पूरी खबर*

 

जशपुर :- अवैध कब्जा मामले पर 4 साल तक न्यायालय में चलने बाद आखिर कार सत्य की जीत हुई है । न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बगीचा में चल रहे अवैध कब्जा प्रकरण पर वारिसाना हक पक्ष में आया है धारा 170 ख के तहत रकबा 0.934 हेक्टयर में से लगभग 20 डिसमिल भूमि न्यालय द्वारा अवैध कब्जा से वापस दिलाई गई है। बताया जा रहा है कि 15 साल से कब्जा कर भूमि पर मालिकाना हक जता रहे शिव प्रधान एवं उनकी पत्नी मंजू प्रधान एवं उनके परिवार को न्यायलीक विधान के तहत अवैध कब्जा से हटा कर बहार का रास्ता दिखा दिया है । मिली जानकारी अनुसार जिले के तहसील बगीचा के ग्राम – बछरांव कुसुमटोली गांधी चौक के अगल बगल में अवैध तरीके से कब्जा जमा कर निवास कर रहे शिव प्रधान को जमीन मालिको ने अपने तरीके से हटाने का बहुत प्रयास किया पर खाली नहीं होने के स्थिति में जमीन मालिक के परिवार को न्यायालय का सहारा लेना पड़ा जहां चक्कर काटते काटते 5 साल बाद जमीन मालिक के परिवार वालों को न्याय मिल सका है । मिली जानकारी अनुसार उक्त मामला वर्ष 2017 मई माह से न्यायालय में पेंडिंग पड़ा था । फिर नामांतरण का हवाला देकर अधिकारीयों द्वारा टाल मटोल किया गया था । जमीन कब्जा हटाने पहला आदेश 6/6/2019 वही दूसरा आदेश 30/12/2020 को न्यायालय द्वारा दिया गया फिर लॉक डाउन के बाद मामला अटका रहा पर आखिरकार स्व.जगन राम,स्व.कितो राम की पुत्री हजमेतबाई,राजकुमारी,लीलेश्वरीबाई,सरस्वती,पुष्पा एवं छोटे भाई पोढा राम एवं उनकी पुत्री पार्वती को न्याय मिल सका है । वही जमीन मालिक के परिवार वालों ने बताया कि सभी हतकंडे अपनाने बाद जब बात कही नही बनने पर शिव प्रधान अपनी पत्नी मंजू प्रधान एवं बहु इभा प्रधान को आगे कर गाली गलौच करने साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है ,जिसको लेकर पुलिस थाना नारायणपुर में लिखित शिकायत की गई है ।

IMG 20220111 WA0129

-->