Chhattisgarh
*भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की 94 वां स्थापना दिवस पर यहां के कृषि विज्ञान केंद्र में लाइव प्रसारण के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों की दी गई जानकारी…………………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के 94 वां स्थापना दिवस का डुमरबहार में लाइव प्रसारण आयोजित किया गया।
डुमरबहार स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र जशपुर के सभागार में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली का 94 वां स्थापना दिवस का लाइव प्रसारण किया गया कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी एवं उद्यानिकी विशेषज्ञ डा. प्रदीप कुजुर, शस्य वैज्ञानिक डा. देवांगन, कृषि मौसम वैज्ञानिक श्री भुआर्य, प्रक्षेत्र प्रबंधक डा. मधुलिका सिंह के साथ आस पास के 50 कृषकों की उपस्थति रही यह कार्यक्रम ए.पी. शिन्दे सिम्पोजियम हॉल पूसा में आयोजित हुई इस खास अवसर को भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के रूप मनाया गया । कार्यक्रम में भा.कृ.अ.प. के महानिदेशक डां. त्रिलोचन महापात्रा द्वारा परिषद द्वारा अब तक विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी एवं संचालित गतिविधियों किसानों के विकास में देश के कृषि विज्ञान केन्द्रों की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई साथ ही कार्यक्रम के दौरान देश के विभिन्न कोने से प्रगतिशील कृषकों की उन्हीं की जुबानी सफलता की कहानी का प्रसारण भी किया गया । केन्द्र प्रभारी डां. कुजुर द्वारा किसानों को उद्बोधन में कहा गया कि निश्चित ही यह कार्यक्रम जिले के किसानों की विकास में प्रेरक सिद्ध होगी ।