जशपुरनगर। गुरूवार को जिले के कुनकुरी विधानसभा की कामकाजी बैठक बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, जिला संगठन के सह प्रभारी रामकिशुन सिंह, जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा एवं जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह की उपस्थिति में पमशाला में आहूत की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार राय ने कहा कि मोदी सरकार ने 8 सालों में अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जिन्हें घर-घर तक पहुंचाना हर एक भाजपा कार्यकर्ता का दायित्व है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित अनेक ऐसी कल्याणकारी योजनाएं इस सरकार की ओर से लाई गई है, जिससे हम यह कह सकते हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है। जिला संगठन के सह प्रभारी रामकिशुन सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ग़रीब, शोषित, वंचित, अनुसूचित जाति, जनजाति तथा पिछड़े वर्गों के कल्याण के प्रति सदैव समर्पित हैं। इन 8 वर्षों में जहाँ एक ओर कई ऐतिहासिक निर्णय देश हित में लिए गए, वहीं अंत्योदय की लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हुए, देश विकास के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ही परिणाम है कि अभी हाल ही में सम्पन्न हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हुआ।
आगे उन्होंने कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष में शक्तिकेन्द्र कार्य विस्तार योजना की शक्तिकेन्द्र विस्तारको से उनके द्वारा बूथों में किये गए कार्यों की समीक्षा की और आगामी दिनों में संगठन द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया।
जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि 1 जून से 15 जून 2022 तक जिले में बूथ स्तर तक सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम मनाया जाएगा। इसके बाद उन्होंने 1 जून से 15 जून के बीच किये जाने वाले कार्यो के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक को किसान मोर्चा अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह केसर ने भी संबोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता कश्यप, कुनकुरी मण्डल अध्यक्ष श्रीनायक मिश्रा, तपकरा मण्डल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह, दुलदुला मण्डल अध्यक्ष कपिल साय, पंडरीपानी मण्डल अध्यक्ष देवशरण साय, डीडीसी अनिता सिंह, पूर्व डीडीसी उमा देवी, चरित्र बाबा, जगदीश गुप्ता, विशेश्वर यादव, संतोष जायसवाल, बसंत यादव, विश्वनाथ राम, रविशंकर यादव, संतोष चौबे, गोपाल कश्यप, राकेश चौहान, शिवकुमार चौहान, आकाश वाजपई, अमन वर्मा, तरुण यादव, राहुल सिंह, डॉ विनय शर्मा, ठाकुर तुलाधर यादव, प्रियम पैंकरा, दिलीप साहू, राजकुमार सिंह, सत्यम सिंह, संतन राम, चाणक्य चौहान, केशव यादव, नंदलाल यादव, मंखुश साय, जदुवर गुप्ता, राजेश चौधरी, विकास नाग, दिलीप साहू, शिवा चौहान, सीताराम गुप्ता,
सहित शक्तिकेन्द्र विस्तारक, सायबर विस्तारक सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने दी।