कोतबा जशपुर:-(मयंक शर्मा)महाशिवरात्रि पर्व पर कोतबा नगर के प्रसिद्ध दार्शनिक और भगवान शिव मंदिर में गुप्तेश्वर महादेव के महाशिवरात्रि के अवसर पर ब्रह्ममुहूर्त पर भव्य आलौकिक भष्मआरती की गई जिसे देखने 4 बजे से ही भक्तों का तांता लगा रहा।जिसके बाद आम लोगो को दर्शन कर जलाभिषेक करने मन्दिर में आने दिया गया।जहां सुबह से क्षेत्रभर के हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुच रहे है । भक्तगण फूल, दूध, बेलपत्र आदि लेकर मंदिर पहुंचने लगे थे। जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग व युवा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुये। महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर को विशेष साज सज्जा कर सजाया गया है जिससे पहुँचने वाले भक्तों आकर्षण का केंद्र बना रहे। शिवालयों में भगवान शिव का दूध, जल आदि से अभिषेक किया गया। इस दौरान ओम नमः शिवाय के जयकारे से शिवालय गूंजते रहे। भक्तों ने भोले बाबा के दर्शन का लाभ लिया। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना होती है। महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव के पूजा का विशेष महत्व है। जिसके चलते दूर दराज के भक्तगण कतार में सुबह से ही भगवान शिव के दर्शन व पूजन के लिए शिवालयों में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया नगर के वार्ड क्रमांक 1 में स्थित सतिघाट धाम शिव मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के लिए पहुंचने लगे थे। महादेव का अभिषेक के बाद भक्तों ने विधि-विधानपूर्वक पूजा अर्चना की। दिनभर मंदिर में भक्त भगवान शिव के दर्शन के लिए पहुंचते रहे। वही आपको बता दे कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 12 से 4 तक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाना है। जिसके बाद संध्या काल मे भगवान शिव की बारात 4 बजे कोतबा तिलगोंडा प्रांगण स्थित श्री श्याम मंदिर से निकाल कर धूम धाम से नगर भ्रमण कर सतीघाट घाम पहुंचेगे जहाँ भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह रचाया जाना है साथ ही सांवरिया म्युजिकल ग्रुप कोतबा के प्रसिद्ध गायक संदीप शर्मा द्वारा भजन संध्या दिपदान सज्जा फूलों की होली भव्य महाआरती बाबा का श्रृंगार आतिशबाजी के बाद 8 बजे से महाप्रसाद वितरण किया जाना है।
