IMG 20221227 WA0160

*ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज के संस्थापक स्व.विश्वबंधु शर्मा के प्रथम पुण्यतिथि पर, संवेदना समूह करेगी वस्त्र वितरण, ग्राउंडजीरो ई न्यूज के संस्थापक,कवि, अधिवक्ता व समाजसेवी के लिये, उनकी टीम करेगी भंडारे का आयोजन, श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र के लोग होंगे शामिल…!*

 

जशपुरनगर:- ग्राउंड जीरो ई न्यूज के संस्थापक व संवेदना ग्रुप के संस्थापक के साथ,अधिवक्ता एवम कवि बनकर निस्वार्थ रूप से समाज में अपना दायित्व निभाने वाले स्व.विश्वबंधु शर्मा के प्रथम पुण्यतिथि पर उनके निवास दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर तेली टोली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया हैं।

हमेशा दूसरों के दुखों को अपना समझकर सहयोग करने वाले स्व.विश्वबंधु शर्मा का कृतिव सदैव उनके साथ रहा है।
उनके देहावसान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने दुःख प्रगट कर अपनी संवेदनाएं ट्विटर के माध्यम से साझा किया था।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम दोपहर दो बजे से प्रारंभ की जावेगी और उनके प्रथम पुण्यतिथि पर टेलीटोली हनुमान मंदिर में श्रंद्धांजलि सभा के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है।
इस श्रद्धांजलि सभा में जिले सहित पड़ोस राज्य झारखण्ड से भी विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज व्यक्तित्व शामिल होंगे।इस अवसर पर ग्राउण्ड जीरो ई न्यूज आप सभी इष्ट मित्रों को आमंत्रित करता है।

-->