Jashpur
*वरिष्ठ पत्रकार एवम समाज सेवी स्व विश्वबंधु शर्मा की प्रथम पुण्य तिथि पर अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय कार्यलय बाँकी टोली में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि……*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय कार्यालय बाँकी टोली में प्रत्येक मास की 28 तारीख को होने वाली मासिक बैठक राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत एवम मंच के संरक्षक रामप्रकाश पाण्डेय की उपस्थित में सम्पन्न हुई ।विदित हो कि मंच की मासिक बैठक पिछले 15 वर्षों से अनवरत बाँकी टोली कार्यालय में होती आ रही है जिसमें प्रमुख रूप से डिलिस्टिंग सहित क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर की जाती है ।इसी क्रम में बैठक को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने कहा कि मंच के कार्य का प्रभाव अब देश भर में दिखने लगा है और अब डिलिस्टिंग आंदोलन को और तेज करने की जरूरत है और जब तक डिलिस्टिंग पर प्रभावी कानून नहीं बनता है हम चुप बैठने वाले नहीं है ।उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई के बाद देश का सबसे बड़ा आंदोलन है यह।अब इस मंच के द्वारा इस आंदोलन को ब्लाक स्तर पर शुरू किया जाएगा इस हेतु आगामी 7 जनवरी को फरसाबहार में कार्यशाला आयोजित है ।बैठक को सम्बोधित करते हुए मंच के संरक्षक रामप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि मंच का उद्देश्य क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक मुद्दों और जनजातिय अधिकारों को लेकर आंदोलन करना और उसे परिणाम तक पहुँचाना है ।इस हेतु मंच से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने की आवश्यकता है ।बैठक में मंच से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता एवम वरिष्ठ पत्रकार स्व विश्वबंधु शर्मा को उनकी प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया ,उन्हें याद करते हुए गणेश राम भगत ने कहा कि उनके असमय जाने से उन्हें और मंच को अपूर्णीय क्षति हुई है जो कभी पूरी नहीं कि जा सकती है ।
बैठक में प्रमुख रूप से लालदेव भगत, श्री राम भगत,चंद्रदेव ग्वाला, करुणा भगत,मनीजर राम धुनष धारी राम सहित विभिन्नक्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।