Chhattisgarh
*सीएम साय की पहल से 47 हितग्राहियों को 07 लाख 55 हजार रुपए की दी गई आर्थिक सहायता, सीएम मैडम कौशल्या साय ने किया चेक का वितरण………..*
Published
8 months agoon

जशपुरनगर।जिले के फरसाबहार तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में कार्यक्रम आयोजित कर गंभीर बीमारी और आर्थिक तंगी से जुझ रहे 47 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वेच्छानुदान से 07 लाख 55 हजार का आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया है।आज शुक्रवार को कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के फरसाबहार तहसील मुख्यालय में सीएम मैडम कौशल्या साय के मुख्य अतिथि में उनके द्वारा हितग्राहियों को चेक का वितरण किया गया।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह,दिलीप साहू, जदूबर गुप्ता,एसडीएम प्रदीप राठिया, तहसीलदार शुशील सेन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।इस मौके पर सीएम मैडम श्रीमती साय ने कहा कि प्रदेश की साय सरकार में सभी विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है।मोदी गारंटी के तहत किए गए घोषणा के अनुसार कार्य किया जा रहा है,सभी वर्गो के लिए अनेक योजनाएं लागू कर उन्हे शासन की योजना का लाभ दिया जा रहा है।उन्होंने कहा की महिलाओं को महातारी वंदन,किसानों को बकाया धान का बोनस,प्रति एकड़ 21 क्विंटल की धान खरीदी,एवं 31 सौ रुपए क्विंटल धान की खरीदी ,18 लाख हितग्राहियों के लिए पीएम आवास जैसे मोदी की गारंटी को भाजपा सरकार ने जमीन पर उतार कर,अपने चुनावी वायदे पूरा कर दिखाया है। उन्होनें कहा कि किसी प्रकार समस्या हो तो बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय में आकर आवेदन कर सकते हैं,अब तक यहा से 4 सौ से अधिक जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवा से संबंधित सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। भाजपा की सरकार,आम लोगों की जरूरत और समस्याओं के साथ विकास को लेकर संवेदनशील है।मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के 6 माह के कार्यकाल में जशपुर जिले की विकास ना केवल पटरी पर वापस लौटी है अपितु तेज गति से आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि मिलने से हितग्राहियों के चेहरे में आई नई मुस्कान
फरसाबहार के सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने हितग्राहियों को स्वेच्छा अनुदान राशि वितरण की,चेक मिलने के बाद हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय एवं सीएम मैडम कौशल्या साय का आभार जताया है,उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा की उन्हें आर्थिक सहायता मिल जाने से इलाज सहित जीवन यापन करने में मदद मिल सकेगी।
—

You may like
ad

a


*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*

*लिटिल जूदेव के साथ महासमर मे उतरे दिग्गज आदिवासी नेता गणेश राम भगत,कहा -कुमार साहब के नाती के साथ मैदान मे उतरना अद्भुत क्षण*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
