Jashpur
*कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल की पहल से प्राथमिक शिक्षा में शैक्षिक गुणवत्ता हेतु अग्रणी संगठनों के साथ कार्य प्रारंभ,जिले के विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए यूनिसेफ, प्रथम, ओपन लिंक फाउंडेशन और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त कार्ययोजना पर कलेक्टर ने ली बैठक*
Published
9 months agoon
जशपुरनगर,09अप्रैल,2024/कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन के लिए यूनिसेफ, प्रथम, ओपन लिंक फाउंडेशन पुणे और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त कार्ययोजना पर बैठक में चर्चा की । वर्तमान शिक्षा सत्र 2024-25 में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शालाओं में विशेष फोकस करते हुए संयुक्त कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जाएगा । जिसमे शत प्रतिशत् विद्यार्थियों को अंक ज्ञान व पुस्तक पढ़ने में सक्षम बनाने के साथ ही बच्चों को जीवन कौशल सीखाते हुए उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है । कार्ययोजना में शिक्षकों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग, विद्यार्थियों का मूल्यांकन, लर्निंग गैप कम करना व मानिटरिंग शामिल है। बैठक में कलेक्टर ने वर्तमान शिक्षा सत्र में सभी प्रोफेशनल लर्निग कम्यूनिटी को सक्रिय करने का निर्देश दिया है। बालबाड़ी में प्राथमिक शिक्षकों के प्रतिदिन जाने के समय का निर्धारण, बिनोबा एप के माध्यम से विद्यार्थी उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति के साथ विद्यार्थियों का स्तर मूल्यांकन व मॉनिटरिंग किये जाने पर बैठक में चर्चा की गई। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को ईसीसीई कोर्स पूर्ण कराने, आंगनबाडी के बच्चों के पालको को परवरिश के चैंपियन किताब पढने एवं हाई और हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर विश्वाश राव मस्के, जिला कार्यक्रम अधिकारी बी.डी. पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी पी.के. भटनागर, डी.एम.सी. नरेन्द्र सिन्हा, यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद गुप्ता, सदस्य संजीव शर्मा, अवनीश पाण्डेय, यूनिसेफ से छाया कुंवर, प्रथम से जितेन्द्र पाल, अजीम प्रेमजी फाउडेशन से मुकेश कुमार और बिनोबा फाउंडेशन से अनिरूद्ध मंचराजू उपस्थित रहे ।