Chhattisgarh
*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले को तीन नए संजीवनी एंबुलेंस की मिली उपहार, सीएम कैम्प बगिया में हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना, जिले के इन क्षेत्रों के लोगों को मिली एंबुलेस की सौगात…….*
Published
1 year agoon

जशपुरनगर । जिले स्वास्थ्य सेवा के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के सिलसिले में,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर,जिले को तीन नए 108 संजीवनी एंबुलेंस की सौगात मिली है। गुरूवार को जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया स्थित सीएम कैम्प में,इन तीनों एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर,जिला भाजपा अध्यक्ष सुनिल गुप्ता ,पूर्व विधायक रोहित साय और डीडीसी सालिक साय ने,मरीजों की सेवा के लिए रवाना किया।यह एंबुलेंस जिले के महादेवडांड, नारायणपुर एवं तपकरा में सेवा देगी।जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार को लेकर गंभीर व संवेदनशील है। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री की पहल से जशपुर जिले को कुनकुरी में 220 बिस्तर की क्षमता वाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अस्पताल की सौगात,प्रदेश सरकार की पहले ही बजट में मिल चुकी है। इस अस्पताल का निर्माण पूरा हो जाने से,जशपुरवासियों को,स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने के लिए झारखंड और ओडिशा की ओर दौड़ लगाने से मुक्ति मिल सकेगीं इसके साथ ही चार उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा देते हुए,इनके लिए नए पदों का सजृन करते हुए,बजट में स्वीकृति दी गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे इन कार्यो से,शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचल तक के जरूरतमंद मरीजों को बेहतर गुणवत्तायुक्त इलाज की सुविधा मिल सकेगी। डीडीसी सालिक साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने तीन महीने के अल्प कार्यकाल में वो काम कर दिखाया है,जिसे पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार 5 साल में नहीं कर सकी।पूर्व विधायक रोहित साय ने जिले में बढ़ते स्वास्थय सुविधा को लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए उन्होनें कहा की प्रदेश के साय सरकार ने प्रदेशवासियों को,प्रधानमंत्री आवास योजना, धान बोनस एवं धान की अंतर राशि का भुगतान ,महतारी वंदन,रामलला के दर्शन जैसी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया है। आने वाले पांच साल के दौरान,छत्तीसगढ़,भारत का विकसीत राज्य बन कर उभरेगा। इस दौरान कुनकुरी के पूर्व विधायक रोहित साय,मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह,लखु राम,संतोष सहाय,दिनेश प्रसाद,सीएमएचओ डा व्हीके इंदवार,108 संजीवनीं एंबुलेंस सेवा के जिला व्यवस्थापक जितेन्द्र कश्यप,जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव,अरविंद गुप्ता,महेश यादव,प्रतीक सिंह उपस्थित थे।
बाक्स: लंबे समय से हो रही थी मांग
आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले में एंबुलेंस की कमी की समस्या लंबे समय से बनी हुई थी। बीमारी और दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद भी,एंबुलेंस की कमी के कारण,मरीजों तय समय सीमा के अंदर सहायता उपलब्ध कराना चुनौती बनी हुई थी। मुख्यमंत्री का पदभार सम्हालने के तत्काल बाद सीएम विष्णुदेव साय ने,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एंबुलेंस सेवा को सुधारने का सख्त निर्देश देते हुए,काल मिलने के आधा घंटे के अंदर,मरीज तक एंबुलेंस पहुंचाने की व्यवस्था करने का कहा था। मुख्यमंत्री के इस निर्देश को पूरा करने के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग बीते 15 दिन के अंदर,जिले को 5 अतिरिक्त एंबुलेंस उपलब्ध करा चुकी है। इससे,मरीजों को अब सही समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेगा,साथ ही उच्च संस्थानों में रेफर होने की स्थिति में भी मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। वहीं एंबुलेस की सेवा मिल जाने पर महादेव डांड,नारायणपुर एवं तपकरा क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को साधुवाद देते हुए आभार जताया है।
You may like
ad

a


*Jashpur News:-नगर सहित विद्यालय का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को उपाध्यक्ष ने घर-घर जाकर गुलदस्ता भेंटकर खिलाई मिठाई,उनके उज्ववल भविष्य की कामना के लिये दी शुभकामनाएं..!*

*Big breaking:– मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सख्त तेवर, समीक्षा बैठक में कहा जनहित के कामों में लापरवाही नहीं होगी बर्दास्त, पेयजल, पीएम आवास और ग्रामीण रोजगार को लेकर दिए आवश्यक निर्देश……*

*डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास,12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में हासिल किया पांचवां स्थान…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
