IMG 20250718 WA0003

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोतबा को मिली स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, भवन निर्माण के लिए मिली 4 करोड़ 37 लाख की स्वीकृति…..*

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में लगातार ठोस पहल की जा रही है। इसी क्रम में जशपुर जिले के कोतबा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब 50 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत किया जाएगा। इसके लिए 4 करोड़ 37 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। इस राशि से भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का हो रहा है विस्तार

कोतबा क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी सौगात मानी जा रही है, क्योंकि अब यहां की जनता को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूरस्थ अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। इसके पहले भी जिले को 220 बिस्तर वाले आधुनिक अस्पताल की स्वीकृति मिल चुकी है, जो जिले की स्वास्थ्य संरचना को एक नई मजबूती देगा। वहीं कुनकुरी विकास के ग्राम गिना बहार में करोड़ों की लागत से 50 बिस्तरीय मातृ और शिशु अस्पताल की स्थापना भी स्वीकृत की जा चुकी है। जिससे मां और बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।इसी कड़ी में जिले को विगत डेढ़ सालों में 10 अतिरिक्त एंबुलेश एवं दो शव वाहन की सौगात मिल चुकी है।

स्थानीय जनता में हर्ष, मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

कोतबा समेत आस-पास के ग्रामीण अंचलों के लोगों में स्वीकृति मिलने से खुशी की लहर है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी करेगा, बल्कि गरीब व दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को इलाज की बेहतर सुविधा घर के पास ही उपलब्ध कराएगा।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सौगातें मिल रही हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि राज्य सरकार ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->