Connect with us

Slide 1
Slide 2

Jashpur

*सरगुजा रेंज आईजी के निर्देश पर असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार पुलिस कर रही गश्त पेट्रोलिंग, सीटी कोतवाली पुलिस ने आवारागर्दी करते 3 अपचारी बालकों पकड़कर की कार्यवाही, भेजा बाल संप्रेषण गृह ……………*

Published

on

IMG 20221125 WA0022

 

जशपुरनगर।नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग (IPS) द्वारा रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को जिले के थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूल/कालेज परिसर एवं अन्य सूनसान जगहों पर जहॉं असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, उक्त जगहों पर बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए नियमित रूप से सघन चेकिंग, गश्त-पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ विधि अनुरूप कार्यवाही करने निर्देश दिये गये हैं, उक्त निर्देश के परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (IPS) के निर्देशन में जशपुर जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्रान्तर्गत स्थित स्कूल/कॉलजों एवं सुनसान जगहों पर बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए लगातार सघन चेकिंग, गश्त-पेट्रालिंग की जा रही है।इसी तारतम्य में सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा सभी बीट प्रभारियों को उक्त कार्य में लगाया जाकर सघन चेकिंग, गश्त-पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी दौरान दिनांक 25-11-2022 को एक मोटर सायकल में एक नाबालिग लड़का आवारागर्दी करते हुए बाईक लहराते मिला जिसे रोककर दस्तावेज मांगते हुए सघन पूछताछ करने पर चोरी का वाहन चलाना बताया। अपचारी बालक ने अन्य दो मोटर सायकल एवं दो अपचारी बालकों के संबंध में बताया जिसे थाना कोतवाली जशपुर पुलिस द्वारा तीनों अपचारी बालकों को अभिरक्षा में लेकर बाल सम्प्रेषण गृह भेजने की कार्यवाही की गई एवं अपचारी बलाकों से कुल 03 मोटर सायकल 1-क्रमांक CG 14 MC 0343 पैशन प्रो, 2-क्रमांक CG14 MD 5074 हीरो स्प्लेन्डर आई स्मार्ट एवं 3- क्रमांक-CG 14 MA 0325 हीरो स्प्लेन्डर प्रो मोटर सायकिल जप्त किया गया।प्रकरण की विवेचना कार्यवाही, चोरी की 03 मोटर सायकिल बरामद करने तथा अपचारी बालकों को संरक्षण में लेने में निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर, स.उ.नि. दिलबंधन भगत, स.उ.नि. बैजंती किण्डो, प्र.आर.क्र. 362 धमेन्द्र राजपूत, आर.क्र. 596 शोभनाथ सिंह, आर.क्र. 350 हेमंत कुजूर, सहायक आरक्षक क्र. 10 रविराम, नगर सैनिक थानेश्वर देशमुख का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh7 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*