सिंगीबहार:- महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का विवाह माता पार्वती के साथ हुआ था. इस दिन भगवान शिव के करोड़ों भक्त उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. आज के दिन पूरे विश्व मे शिव मंदिरों में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को जल और पुष्प चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.महाशिवरात्रि का महापर्व देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. भगवान शिव की उपासना में इस दिन व्रत करने की मान्यता होती है. वर्ष भर में 12 शिवरात्रियां आती हैं। हालांकि, फाल्गुन माह की शिवरात्रि को सबसे प्रमुख और महत्वपूर्ण माना जाता है।.आज प्रदेश सहित देश भर के अधिकांश शिव मंदिरों से हर हर महादेव के साथ बम-बम भोले की गूंज सुनाई दे रही है. आईए इस पावन मौके पर सुदूर वनांचल जशपुर जिले के अलग-अलग हिस्सों में चलते हैं और जानते हैं कि कैसे भोले के भक्त शिव भक्ति मे डूबे हुए हैं ।
नागलोक के बूढ़ामहादेव मंदिर ऊपरकछार, शिव मंदिर कोतईबीरा, महादेव मंदिर किलकिला पत्थलगांव, शिव मंदिर चरईडाड ,शिव मंदिर लोरो , सहित सैंकडो मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुवा है ।
कई जगह शिव पार्वती की निकलेगी डोली तो वही कई जगह भंडारे के साथ मेले का भी आयोजन आयोजक समितियों के द्वारा किये जा रहे है ।