Jashpur
*फिर एक बार जी डी प्रोफेशनल कालेज के छात्र छात्राओ ने DCA, PGDCA में लहराया परचम.53 छात्र छात्राओं को ब्रांच मैनेजर गंगौत्री यादव ने बाँटे प्रमाण पत्र देखे लिस्ट*
Published
1 year agoon
कोतबा:-जीडी प्रोफेशनल कालेज कोतबा में अध्ययनरत 53 छात्र छात्राओं ने वर्ष 2023-24 में संस्था का नाम रोशन किया है.यहां अध्ययन करने वाले लगभग दो दर्जन से अधिक बालक बालिकाओं ने DCA और PGDCA में उत्कृष्ट परिणाम लाकर संस्था का नाम रोशन किया है।
यहां अध्ययन करने वाले छात्र नरेंद्र सिंह,सोनू गुप्ता,संध्या कुजूर,गीतांजलि,पूजा,आयुष शर्मा,प्रीतम,मनीषा पटेल सहित अन्य छात्र छात्राओं ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीडी प्रोफेशनल कालेज की स्थापना से उनके भविष्य को संवारने नई राह मिली है.उन्होंने कहा कि इसी परिणाम के लिये उन्हें महानगर या यहां से दूर रहकर अधिक व्यय कर अर्जित करना पड़ता था.जिससे उनकी आर्थिक स्थिति आड़े हाथ आती थी.अब जीडी कालेज की स्थापना से राह आसान हो गई है.
छात्र छात्राओं ने जीडी कॉलेज के ब्रांच मैंनेजर श्रीमती गंगोत्री यादव, शिक्षक प्रकाश वारे,गोविंद जयपुरिया,समारू नाग, का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने बेहतर ढंग से रुचि लेकर उनके अध्यापन कार्य को सुदृढ़ किया है.जिससे उन्हें खेल खेल में पढ़ाई को बेहतर ढंग सीखने को मिला है.उन्होंने कहा कि यह परिणाम यहां के संचालक और शिक्षकों के सतत लगन और हमारे मेहनत का परिणाम है.जिससे उन्हें यह उपलब्धि मिली है।
बता दें यहाँ अध्यनरत बालक बलिकाओं में दो दर्जन से अधिक लोग 75% से अधिक अंक लाकर संस्था का नाम रोशन किया है।