Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*डेढ़ साल के मासूम जयंत सिंह का मेडिकल कॉलेज रायपुर मे होगा निशुल्क इलाज,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से तीन मरीजों का इलाज हुआ शुरू,सीएम कैम्प बगिया मे आयोजित जनदर्शन का आम जनो को मिल रहा है लाभ*

Published

on

IMG 20240213 WA0249

 

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहल से डेढ़ साल के मासूम जयंत सिंह की आंख का निशुल्क उपचार रायपुर के मेडिकल कॉलेज मे किया जाएगा।जशपुर जिले के कांसाबेल ब्लाक के बगिया स्थित सीएम कैम्प कार्यालय मे आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम मे डेढ़ साल के मासूम जयंत के पिता श्रवण कुमार ने बताया कि अज्ञात बीमारी के कारण जयंत के बाएं आँख की रौशनी चली गईं है। उन्होंने बताया कि बेटे के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्होंने स्थानीय स्तर पर इलाज कराया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।अंततः, चिकित्स्कों ने उन्हें बड़े अस्पताल मे जयंत का जांच कराने की सलाह दी है,लेकिन आर्थिक तंगी के कारण, वे इलाज नहीं करा पा रहे है। मामले की संज्ञान मे आते ही सीएम हाउस, बगिया ने जयंत के इलाज की व्यवस्था की, उसे जांच के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर मे भर्ती करा दिया गया है, आँखो की जांच पूरी हो जाने के बाद, डॉक्टर आगे के उपचार का निर्णय करेंगे। जयंत के पिता श्रवण कुमार ने बेटे के इलाज की व्यवस्था के लिए आभार जताया है। इसी प्रकार जिले के फरसाबहार ब्लॉक के सुईजोर निवासी माणिक चंद राम एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दुर्घटना मे उनके पैर मे गंभीर चोट आई थी,जिससे उन्हें चलने फिरने मे तकलीफ हो रही थी।मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बगिया की पहल पर, माणिक चंद को इलाज के लिए अंबिकापुर मे भर्ती करा दिया गया है,और इनका पैर का सफल ऑपरेशन हो चुका है, यहाँ चिकित्सक उनका बेहतर उपचार कर रहे हैँ. इसी प्रकार क़ृषि कॉलेज, गरियाबंद की छात्रा नताशा भगत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर मे भर्ती कराया गया है. नताशा के पिता कमलेश भगत ने बताया, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दूरभाष से बताया कि 19 साल कि नताशा की तबियत एक दिन घर मे अचानक ही बिगड गईं, आसपास इलाज कराने से भी सेहत मे सुधार नहीं हुआ.बड़े अस्पताल मे इलाज के लिए आर्थिक तंगी आड़े आ रही थी।इसलिए,उन्होंने बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय मे निवेदन किया था। बेटी के इलाज की व्यवस्था करने के लिए उनके पिता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।

*अब तक 75 मरीजों के इलाज की व्यवस्था*

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ग्राम बगिया स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर अब तक 75 मरीज और सड़क दुर्घटना मे घायल लोगो को इलाज मे सहायता उपलब्ध कराया जा चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण करने के बाद से, बगिया जरूरतमंद लोगो की आशा का केंद्र बना हुआ है. यहाँ जन दर्शन मे आने वाले प्रथियो को सीएम निवास राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठा रहा है.

*जिले के स्वास्थ सुविधा का विस्तार*

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आदिवासी बाहुल्य जशपुर जिले की सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य सेवा की बदहाल स्थिति को सुधारने के लिए बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपनी नवगठित सरकार के पहले बजट मे ही कुनकुरी को 220 बिस्तर वाले सर्व सुविधा वाले अस्पताल का उपहार दिया है, इसके साथ ही करडेगा, पेटामारा, गंजहियाडीह,केराडीह,सीरिमकेला में नवीन प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो की स्थापना की जायेगी,इसके लिए 168 नए पद सृजित किये गए है. इनमे चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण चिकित्सा अधिकारी, फरमासिस्ट,लैब टेक्निशियन, सहायक ग्रेड,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वीपर शामिल है. इन पदों के भर जाने से जिले के ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता मे सुधार हो सकेगा

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement