IMG 20230717 WA0368

*ऑपरेशन ईगल को मिली बड़ी कामयाबी, आईजी ने की थी इस अभियान की शुरुवात,इतने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर किया तामिल……..*

 

जशपुरनगर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  रामगोपाल गर्ग द्वारा रेंज में चलाए जा रहे अभियान ईगल के तहत वर्षों से लुक छिप कर रह रहे वारंटियों पर नकेल कसते हुए आरोपियों की धरपकड़ की गई, राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की देख रेख मे जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक थाना स्तर पर थाना प्रभारियो को अपने अपने क्षेत्र में लंबित स्थाई वारंटियों एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर शीघ्र धरपकड़ कर माननीय न्यायालय मे पेश करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।

⏩️ इसी क्रम में रेंज के सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ईगल -02 के तहत वारंटियों की धर पकड़ की गई, कल से लेकर आज तक की स्तिथि मे तक सरगुजा जिले के समस्त थानों से कुल 44 स्थाई वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया है, सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान के दौरान ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 48 वारंट तामिल किये गए हैं।

⏩️ वारंट तामिली मे सर्वधिक थाना कोतवाली द्वारा 14 स्थाई वारंट एवं 02 गिरफ़्तारी वारंट कुल 16 वारंट तामिल किये गए हैं, एवं थाना मणीपुर द्वारा 06 स्थाई वारंट एवं 02 गिरफ़्तारी वारंट कुल 08 वारंट तामिल किये गए हैं, सरगुजा पुलिस द्वारा वारंटियों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

-->