Jashpur
*आयोजन:– जशपुर हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सीएचसी फरसाबहार को 20 रनों से हराकर जिला अस्पताल की टीम ने मारी बाजी………………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। घोलेंग के प्रताप स्कूल ग्राउंड में स्वास्थय विभाग द्वारा जशपुर हेल्थ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,जिसका शुभारंभ 25 फरवरी को किया गया था,इस प्रतियोगिता में जिले भर के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने अपनी अपनी टीम बना कर शामिल हुए थे। जिसमें जिला अस्पताल, सीएमएचओ, सी.एच.सी. कांसाबेल,पत्थलगांव,कुनकुरी, दुलदुला,लोदाम,मनोरा, बगीचा की टीम शामिल हुई थी।इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया गया जिसमें जिला अस्पताल की टीम ने सी.एच.सी. फरसाबहार की टीम को 20 रनों से मात देकर खिताब हासिल किया। इससे पहले जिला अस्पताल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की,जिला अस्पताल के बल्लेबाजों ने जमकर चौके छक्के लगाए,और निर्धारित 12 ओवर में 146/2 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सी.एच.सी.फरसाबहार टीम के खिलाड़ियों ने जिला अस्पताल के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए,वही निर्धारित 12 ओवर में महज 126 रन ही बना सकी,इस तरह से जिला अस्पताल टीम के खिलाड़ियों ने सी.एच.सी. फरसाबहार टीम को 20 रनों से मात देकर खिताब हासिल किया।इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रंजित टोप्पो सीएमएचओ, डॉ आर एन केरकेट्टा सिविल सर्जन, डॉ रोशन बरियार मनोरा बीएमओ सहित बड़ी संख्या में स्वास्थय विभाग के कर्मचारी अधिकारीगण मौजूद रहे।