कांसाबेल।रामनवमी पर्व को लेकर लोगों में इस वर्ष खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं दो वर्षो से कोरोना संक्रमण की वजह से यहां इस तरह की धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया था ,लेकिन इस वर्ष रामनवमी पर्व पर भव्य रूप से अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसके साथ ही मंदिर में रंग रोगन के साथ साज सजावट भी शुरू हो गई है।जिले के कांसाबेल तहसील के ग्राम गरियादोहर में महाकूल समाज द्वारा रामनवमी पर्व को लेकर अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ,जिसकी तैयांरिया भी समाज के लोगों ने शुरू कर दी है।यहां के महाकुल समाज के लोगों द्वारा बीते 15 वर्षों से रामनवमी पर्व पर अखंड कीर्तन कार्यक्रम आयोजन कर धूमधाम से मनाया जा रहा है ,इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर भक्तिमय वातावरण में लीन होते हैं ।इस वर्ष यहां के बजरंग बली मंदिर प्रांगण में रामनवमी पर्व पर अष्ट प्रहरी अखंड कीर्तन की धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें ओडिशा,झारखंड सहित प्रदेश के आधा दर्जन अखंड मंडली इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर हरे कृष्ण हरे राम का नाम जाप करेंगे।जिसको लेकर यहां के समाज के लोगों द्वारा मंदिर प्रांगण को साफ सफाई के साथ मंडप को भव्य रूप देकर सजाया जा रहा है।समाज के लोगों ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए बताया की रामनवमी पर्व के दिन 10 अप्रैल शाम 4 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल होंगे,तथा अधिवास रखी जायेगी। 11 अप्रैल प्रातः 7 बजे से हरे कृष्ण हरे राम का नाम उच्चारण प्रारंभ किया जाएगा।इस दौरान अनेक मंडली द्वारा अखंड कीर्तन की प्रस्तुति दी जाएगी।12 अप्रैल को पूर्णाहुति एवं नगर भ्रमण के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया जाएगा।इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होने के लिए आयोजन समिति द्वारा लोगों को आमंत्रित किए जा रहे हैं।
