Chhattisgarh
*आयोजन:–राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मनाया विजय दशमी उत्सव, नगर में पथ संचलन कर किया शस्त्र पूजा………….*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुनगर – रविवार को नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजय दशमी का उत्सव मनाया, नगर पथ संचलन के साथ शस्त्र पूजा किया गया।विजय दशमी उत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर संघ के स्वयंसेवकों ने में पथ संचलन किया। पथ संचलन के पश्चात् मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप ने कल्याण आश्रम शाखा में शस्त्र पूजन किया। पथ संचलन शिशु मंदिर बसंत विहार से शुरू होकर जेल रोड होते हुए श्री बाला साहब देशपांडे उद्यान, पुरानी टोली, बस स्टैंड, जैन मंदिर चौक, बिरसा मुंडा चौक, शिव मंदिर, महाराजा चौक, श्री बालाजी मंदिर होते हुए कल्याण आश्रम में संपन्न हुआ।पथ संचलन पश्चात् मुख्य अतिथि के द्वारा शस्त्र पूजा किया गया। पूजन पश्चात् मुख्य अतिथि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजय दशमी पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। विजय दशमी के दिन ही संघ की स्थापना हुई थी। साथ ही समाज से भगवान श्रीराम की तरह मर्यादा में रहकर शत्रुओं के नाश के लिए शस्त्र पूजन करने का आह्वान किया। आगे उन्होंने कहा कि आसुरी शक्ति , उग्रवाद व अन्य देश विरोधी ताकतों से निपटने के लिए समाज को हमेशा तैयार रहना चाहिए।