*आयोजन:– रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज, डीडीसी सालिक साय रहे मुख्य अतिथि, उद्घाटन मैच में मुड़ागांव की टीम ने सिकिरिमा टीम को 16 रनों से हराया……………..*

कोतबा।नगर के हाईस्कूल मैदान में भाजयुमो के तत्वधान में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हुआ।इस आयोजन के शुभारंभ में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, विजय आदित्य सिंह जूदेव मौजूद रहे,शुभारंभ समारोह में पहुंचे डीडीसी सालिक साय का स्थानीय भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।उद्घाटन मैच मुड़ागांव एवं सिकिरीमा टीम के बीच खेला गया जिसमें मुड़ागांव की टीम ने 16 रनों से सिकिरिमा की टीम को पराजित कर उद्घाटन मैच अपने नाम किया।इससे पहले मुड़ागांव की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 8 ओवर में 56 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिकिरिमा के बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए,वही निर्धारित 8 ओवर में महज 40 रन ही बना सकी।और मुड़ागांव की टीम ने सिकिरिमा की टीम को 16 रनों से पराजित कर दिया।इस मौके पर डीडीसी सालिक साय ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा की खेल के माध्यम खिलाड़ियों में एक दूसरे से पहचान बनती है,खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को अनुशासन की सीख मिलती है,साथ ही उनमें स्पर्धा की क्षमता बढ़ती है।इस मौके पर ,विजय आदित्य सिंह जुदेव,सुनिल गुप्ता महामंत्री ,भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो ,अनुप गुप्ता जिला मंत्री,उमाशंकर भगत,विजय शर्मा, जगेश्वर यादव,कन्हाई यादव,अजय गुप्ता,रवि आपट, गौरव गुप्ता, गोल्डी साहु,संजय साहु,टिनु शर्मा,बन्नी बंजारा, रविन्द्र पैंकरा,आकाश शर्मा, और बजरंग दल एवं श्याम इलेवन के सदस्य उपस्थित हुए।

-->