IMG 20221117 WA0027

*आयोजन:– रात्रिकालीन टी टेन क्रिकेट प्रतियोगिता का 28 नवंबर से होगा आगाज, स्व दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में किया जा रहा इस प्रतियोगिता का आयोजन……………*

दोकड़ा।यहां के हाईस्कूल मैदान दोकड़ा में स्व कुमार दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में रात्रि कालीन टी टेन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,जिसका आगाज 28 नवंबर से किया जायेगा।आयोजन समिति के अध्यक्ष अमित प्रसाद ने बताया की इस प्रतियोगिता में केवल 32 टीमें ही शामिल किए जायेंगे।तथा इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 2051 रुपए निर्धारित की गई है। इस टी टेन रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में कई आकर्षक इनाम रखा गया है,इस प्रतियोगिता में फायनल विजेता टीम को 31051 रुपए नगद एवं ट्रॉफी,तथा प्रतियोगिता में उप विजेता टीम को 15051 रुपए नगद एवं ट्रॉफी का पुरुस्कार दिया जाएगा।साथ ही इस पूरे प्रतियोगिता में कई अन्य आकर्षक इनाम भी रखा गया है।इस प्रतियोगिता में सफल आयोजन के लिए समिति की गई है जिसमें अमित प्रसाद को अध्यक्ष,सरोज आपट उपाध्यक्ष,मोहन मानिक सचिव एवं पवन गुप्ता डब्बू को समिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। टी टेन रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर मैदान में तैयारियां भी शुरू हो गई है,वही क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर लोगों में बड़ी उत्साह देखने को मिल रही है।

-->