Jashpur
*नवनिर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन,आज भव्य शोभायात्रा के साथ मूर्ति नगर भ्रमण,कल मूर्ति स्थापना,महाआरती व भंडारा,प्रतिदिन शिव पुराण अमृत प्रवचन कथा,कथा वाचक पं. रामलखन मिश्रा के श्रीमुख से,भव्य और ऐतिहासिक बनाने जुटे ग्रामीण..!*
Published
11 months agoon
जशपुनगर:-जशपुर जिले के बगीचा में नवनिर्मित शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक बनाने को लेकर पूरे गांव के लोग एक जुट हो गये हैं. कार्यक्रम नगर के वार्ड नंबर 7 शिवपुरी (सुकबासुपारा)में आयोजित है।
कथा का आयोजन 3 मार्च से प्रारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ.यहां प्रतिदिन शिवपुराण कथा का रसपान नगर सहित आसपास गांव के लोग कर रहें हैं।
कथा वाचक पं. रामलखन मिश्रा जी के श्रीमुख से हो रहा है.जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहें हैं।
आप को बता दें कि इस कथा के मुख्य जजमान कलिया के उपसरपंच मूलचंद शर्मा हैं.उन्होंने बताया कि 3 मार्च को कलश यात्रा के साथ यह शिवपुराण प्रारंभ हुआ था.4 मार्च को प्रातः 7 बजे गणपति पुजा,नवग्रह स्थापना,देव स्थापना,अर्चन मूर्तियों का जलाधिवास, वहीं 5 मार्च को सुबह 7 बजे से देवार्चन कुंड पूजा,अग्नि स्थापना होम वास्तुपूजा,अन्नाधिवास व 6 मार्च को देवार्चन वास्तु मंत्र जप हवन मूर्ति,घृताधिवास,फलाधिवाश,पुष्पाधिवास, आज 7 मार्च को प्रातः 7 बजे से देव पूजा,मूर्ति औशधि स्नान सहस्त्रधारा अभिषेक दोपहर 2 बजे मूर्ति नगर भ्रमण और कल प्राण प्रतिष्ठा के साथ महाआरती व भंडारा वितरित किया जायेगा।
इसके साथ ही प्रतिदिन कथा वाचन पवन कथा प्रसंग यगाचार्य द्वारा किया जा रहा हैं।