*संयुक्त एकलव्य आदर्श विद्यालय घोलेंग में विद्यालयीन स्तर की खेलकूद सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन, विविध विधाओं में 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया…*

जशपुर। संयुक्त एकलव्य आदर्श विद्यालय घोलेंग में दिनांक 19/12/2021 को विद्यालयीन स्तर की खेलकूद सांस्कृतिक एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिये अपर कलेक्टर श्री . आई एल ठाकुर एवं ग्राम पंचायत जरिया की सरपंच श्रीमती पार्वती भगत ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी। विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने सभी प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एथलेटिक्स, फुटबाल, बॉलीबाल, कबड्डी, खोखो, लम्बी कूद, ऊंची कूद आदि विधाओं में लगभग 90 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी प्रकार एकल और सामूहिक नृत्य और गीत तथा शास्त्रीय नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जबकि बौद्धिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वाद विवाद और तात्कालिक भाषण कार्यक्रम आयोजित किये गये। प्राचार्य दुर्गेश पाठक ने बताया कि विद्यालय स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीमों एवं प्रतियोगियों को सन्ना में दिन 21/12/2021 को आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिये संयुक्त एकलव्य आदर्श विद्यालय घोलेंग की सदस्यीय टीम रवाना होगी। जिसकी तैयारियां की जा रही है । कार्यक्रम में मंडल संयोजक श्री पवन पटेल, श्री पी पाठक, दिव्यारानी तिर्की, एसएस तिग्गा, राजू भगय, आशा लकड़ा, रश्मि पांडे, ऋचा नंदे, मो वसीम, विल्फ्रेड तिर्की, अब्दुल आशिक सहित समस्त विद्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे।

-->