Jashpur
*आयोजन:- मानसिक,शारीरिक विकास के लिए खेल जरूरी,खिलाड़ियों में बढ़ती है प्रतिस्पर्धा की क्षमता- डीडीसी सालिक साय, फायनल मुकाबले में गरईबंध के टीम को 2-0 से हराकर सेमरकछार ने मारी बाजी……………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कांसाबेल।यहां के ग्राम शब्दमुंडा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ।इस फुटबॉल प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में सेमरकछार ने गरईबंध के टीम को 2-0 से हराकर खिताब हाशिल किया।इस फायनल मुकाबले के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी सालिक साय,जिला भाजपा महामंत्री सुनील गुप्ता मौजूद रहे।ग्रामीणों ने अतिथियों का भव्य रूप से स्वागत किया।आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले गरईबंध एवं सेमरकछार के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के खिलड़ियों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला।सेमरकछार ने गरईबंध को 2-0 से पराजित कर फायनल का खिताब हाशिल किया।मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार दिया गया।डीडीसी सालिक साय ने अपने संबोधन में आयोजन समिति की सराहना करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा की खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ती है।मानसिक एवं शारिरिक विकास के लिए खेल जरूरी है।जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपने हुनर दिखाने के अवसर मिलता है साथ ही एक दूसरे से पहचान बढ़ती है।ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।इस मौके पर दिनेश प्रसाद,महादेव यादव, भूषण वैष्णव, बालेश्वर चक्रेश,दीपक भगत, गौतम यादव,रवि यादव,रामबिलास राम,संजय भगत एवं समिति के लोग एवं ग्रामीण गण बडी संख्या में मौजूद रहे।