Chhattisgarh
*आयोजन:– सोगड़ा आश्रम चक्षु अभियान का तीसरा चरण हुआ सम्पन्न, निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन कर जरूरतमंदों को दिया गया पावर चश्मा…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।बाबा भगवान राम ट्रस्ट , ब्रम्हनिष्ठालय सोगड़ा के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव राम द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के वृद्ध , असहाय जनो महिलाओं के सेवार्थ प्रारंभ किए गए निःशुल्क चक्षु अभियान का तीसरा चरण कल 27 मार्च 2022 रविवार को विकासखण्ड मनोरा के हरापाठ ग्राम में सम्पन्न किया गया । शिविर का प्रारंभ प्रातः 10:30 बजे पूज्यपाद द्वारा अघोरेश्वर भगवान राम जी के चित्र पर पूजन आरती , दीप प्रज्वलित कर एवं नारियल बलि कर किया गया । तत्पश्चात् स्थानीय मरीजों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकतानुसार जरूरतमंद लोगो का पावर वाले चश्मे वितरित किये गए । इस अवसर पर अन्य रोगो की चिकित्सा हेतु रांची ( झारखण्ड ) ) से आये हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ . रंजन नारायण एवं मुंगेली बिलासपुर से आए हुए आख , नाक , गला रोग विशेषज्ञ डॉ.एम. के . राय ने भी मरीजों के जांच उपरांत उन्हें चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया ट्रस्ट की तरफ से चश्मों के साथ – साथ निःशुल्क वितरण हेतु दवाएँ भी उपलब्ध करायी गयी । शिविर में हृदय संबंधी जांच हेतु ई.सी.जी. की भी सुविधा उपलब्ध थी वहीं मधुमेह ( डायबिटीज ) के रोगियों के लिए खून जांच भी किया जा रहा था । इस शिविर में कुल 291 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 218 मरीजों के पावर वाले चश्मा वितरित किए गए । वहीं अन्य रोगो के 73 मरीजो का परीक्षण कर दवा प्रदान की गयी । शिविर में 22 मोतियाबिन्द एवं 04 ग्लुकोमा के मरीज भी चिन्हित किए गए । चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिन्द के मरीजों को जिला अस्पताल जाकर मोतियाबिन्द आपरेशन की सलाह दी गयी । मरीजो का नेत्र परीक्षण जशपुर के नेत्र सहायक श्री टी . पी . कुशवाहा एवं श्री आशीष द्वारा किया गया । विदित हो कि पूज्यपाद संभव राम बाबा द्वारा प्रारंभ किए गए इस चक्षु अभियान के • तीसरे चरण की सामप्ति तक कुल 802 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 641 जरूरतमंद लोगो को चश्मा वितरण किया जा चुका है । पहला शिविर 06 मार्च 2022 को सोगड़ा में दूसरा 22 मार्च 2022 कोरना ( दुलदुला ) में एवं तीसरा 27 मार्च 2022 को हर्रापाठ में लगाया गया । शिविर को सफल बनाने में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा गुमला से आए हुए अजय प्रसाद , अजय सिन्हा , संजय महापात्रे , गौरी षड्गी , आश्रम कुमार , बबलू गुप्ता नंद कुमार सिंह , गम्हरिया आश्रम के सत्येन्द्र सिंह , अखिलेश यादव , सुमीत उरांव , सुदर्शन सिंह , पी . के . श्रीवास्तव , संतोष मिश्र हर्रापाठ हाईस्कूल के शिक्षकगण नरेन्द्र यादव , रामकृष्ण राम कुसुम • खलखो , लोकनाथ यादव मानसाय कुमार प्रेमा एवं अनुराधा बैरागी एवं स्कूल के अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा । सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर की सूचना एवं प्रचार – प्रसार का कार्य श्री संघर्ष साय एवं शिव कुमार तिवारी द्वारा सफलता पूर्वक संचालित किया गया । दवा वितरण का कार्य श्री संजय अखोरी जशपुर एवं संजय महापात्रे गुमला द्वारा किया गया।शिविर का सफल संचालन ट्रस्ट के श्री कृष्ण कुमार टप्पू श्री तुर्बान सिंह मानस एवं समीर सहाय द्वारा किया गया ।