Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*आयोजन:– अमर शहीदों के स्मृति दिवस पर हुआ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, शहीदों के फोटो का किया प्रदर्शनी, शहीद परिवार के साथ मिलकर उनकी समस्याओं का किया निराकरण……………*

Published

on

IMG 20221021 WA0019

जशपुरनगर।जिला मुख्यालय जशपुर स्थित रक्षित केन्द्र जशपुर में आयोजित *”पुलिस स्मृति दिवस”* के कार्यक्रम में जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर श्री रवि मित्तल (I.A.S.), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.रविशंकर (I.P.S.), जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री महेश राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री आर.एस. परिहार, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एम.जेड.यू. सिद्धकी, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन, निरीक्षक श्री रविशंकर तिवारी, सूबेदार श्री सौरभ चंद्राकर, जशपुर के पत्रकारगण एवं शहीद के परिवारजन उपस्थित थे। परेड में जिला पुलिस के 02 प्लाटून जिनका कमांड रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा किया गया।

पुलिस की टुकड़ी द्वारा शहीदों को सलामी दी गई, तत्पष्चात् पूरे भारत मे दिनांक 01.09.2021 से 31.08.2022 तक कर्तब्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले कुल 264 शहीदों के नाम का स्मरण कर कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण एवं परिजनों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई।
*क्यों मनाया जाता है पुलिस स्मृति दिवस।*
गौरतलब है कि आज से 62 वर्ष पहले अक्टूबर 1959 में लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी के जवानों ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे तभी से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को देश के कोने-कोने में दिवंगत शूरवीरों की स्मृति में पुलिस शहीद दिवस पर परेड़ का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर जशपुर विधायक श्री विनय भगत, कलेक्टर जशपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिजनों से मिलकर उनका हाल जाना, शहीद के परिजनों से वार्तालाप किया गया कि हम सब एक परिवार के समान हैं, अपने आपको कभी अकेला न समझें, किसी भी किस्म की पारिवारिक, व्यक्तिगत अथवा आर्थिक समस्या हो तो अवगत करायें। समस्या के समाधान का सकारात्मक प्रयास निष्चित् रूप से किया जावेगा।

कार्यक्रम के दौरान जशपुर जिले के समस्त शहीद जवानों की फोटो प्रदर्शनी एवं विभिन्न हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाया गया था जिसका सभी के द्वारा अवलोकन किया गया। उसके पश्चात् प्रतिभागियों के मध्य 100 मीटर दौड़ एवं व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। *100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गोपाल भगत, द्वितीय स्थान परतू राम एवं तृतीय स्थान पर दिनेश कुमार रहे।*
व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता में कुल 03 टीम भाग ली जिसमें नवसंकल्प की 02 टीम एवं पुलिस विभाग की 01 टीम हिस्सा ली, उक्त प्रतियोगिता में पुलिस विभाग प्रथम स्थान, नवसंकल्प की ”बी“ टीम द्वितीय एवं नवसंकल्प की ”ए“ टीम तृतीय स्थान में रही। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुलिस स्मृति चिन्ह प्रदाय किया गया।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्था शासकीय एन.ई.एस. कालेज जशपुर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी विद्यालय जशपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घोलेंग, मोतीलाल स्कूल लोखंडी, शासकीय हाईस्कूल आरा, संत जेवियर स्कूल जशपुर, केडीएस स्कूल बरटोली, कार्तिक उरांव हाईस्कूल चिकनीपानी, हाईस्कूल पण्डरीपानी, शासकीय स्कूल तामामुंडा, गांधी स्मारक स्कूल जोकबहला, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर में शिक्षक/शिक्षिकाओं एवं छात्रों द्वारा शहीदों को श्रद्वांजली अर्पित किया गया।

Advertisement

RO- 12884/2

RO-12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh2 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement