Chhattisgarh
*आयोजन:–राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने गांव में स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaदोकड़ा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दोकड़ा के छात्र छात्राओ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत शब्दमुंडा में शुरू की गई हैं।इस शिविर के सात दिनों में गांव में विशेष अभियान के तहत प्राकृतिक खेती,जैविक खेती,किशोर अवस्था में अपराध, साईबर अपराध से बचाव ,यातायात सुरक्षा,ऊर्जा संरक्षण कर पारंपरिक ऊर्जा स्त्रोत,वन एवं वन्य जीव संरक्षण,उद्यानिकी एवं पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना का योगदान समाज पर किस तरह से भूमिका निभाती है।इन सभी विषयों पर छात्र छात्राओं को जानकारी दी जाएगी।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी रूपचंद बघेल ने बताया की इस शिविर के माध्यम से गांव में स्वच्छता रैली,शौचालय सुधार एवं उपयोग की जागरूकता,वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना,जल संरक्षण जागरूकता,एवं प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गुरवा घुरवा बाड़ी योजना में जागरूकता लाना है।इन विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।इस सात दिवसीय शिविर में 30 शिविरार्थी छात्र छात्राएं शामिल हैं।इस शिविर शुभारंभ जनपद सदस्य बबिता बाई,सरपंच दीपक भगत,उपसरपंच गौतम यादव,शिवा सने एवं कलेश्वर सिंह मौजूद रहे।सात दिवसीय शिविर के उद्घाटन समारोह में जनपद सदस्य बबिता बाई ने शिविर में हिस्सा लिए छात्र छात्राएं को अपने संबोधन में कही की समाज सेवा व्यर्थ नहीं जाएगी,साथ दिवसीय शिविर के बाद आपके जीवन में परिवर्तन दिखाई देना चाहिए।इससे उन्हें न केवल पुण्य प्राप्त होगा,अपितु समाज से छात्र छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण होगा।इस शिविर के माध्यम से सभी शिविरार्थी शनिवार की सुबह प्रभात फेरी निकालकर गांव में स्वच्छता के प्रति लोगों में।जागरूकता अभियान चलाया।साथ ही इस दौरान गांव में शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों का सर्वे का काम भी करेंगे।