Screenshot 2021 12 14 13 50 17 66 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

*पंचायत मद एंव मनरेगा में भारी भ्रष्टाचार पर लामबंद हुआ पंचायत, जनपद के अधिकारियों सहित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक भी पंचायत के निशाने पर, बिचौलियों की हुई चांदी मिलीभगत से लाखों को बंदरबांट, मामला पहुंचा जनदर्शन, 14 निर्माण कार्य एंव पंचायत मद के निर्मित कार्यों पर उच्च स्तरीय जांच की मांग…पढ़िये पूरी खबर….*

जशपुर,सन्ना:- एक गांव ही नही बल्कि पूरे जशपुर जिले में इन दिनों भ्रष्टाचार का खेल जोरों पर है।कई मामले लगातार जिले से उजागर हो रही है पर कार्यवाही के नाम पर लीपापोती ही देखने को मिलती है।कुछ ऐसा ही एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला जिले के बगीचा जनपद के कामारिमा पंचायत के हमारे ग्राउंड जीरो न्यूज के द्वारा बीते दो माह पहले उजागर किया गया था। जिसमें भरी ग्राम सभा मे ग्रामीणों ने मनरेगा में गुणवत्ता विहीन कार्य करने,नाबालिक बच्चों के नाम जॉब कार्ड बनवाने,फर्जी हाजरी भरने और फर्जी बिल लगा कर लाखों रुपये का घपला करने का आरोप ग्राम पंचायत कमारिमा पर लगाई थी। जिसकी पुष्टि भी शासन द्वारा भेजे गये ग्राम पंचायत में मनरेगा के सोशल ऑडिटरों ने किया था।परन्तु मामले में आज पर्यंत तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है।जिसे लेकर ग्रामीण एक बार पुनः लामबंद होते हुए देखे जा रहे हैं।ग्रामीणों ने इस बार जनपद पंचायत बगीचा के आलाधिकारियों पर भी गम्भीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर जशपुर को लिखित शिकायत की है।जिसमें ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि ग्राम पंचायत कामारिमा में जनपद पंचायत बगीचा के आलाधिकारियों के मिलीभगत से लाखों रुपये का घपला किया जा चुका है।जिसकी शिकायत उनके द्वारा कइयों बार की जा चुकी है परन्तु आज पर्यंत तक कोई भी उचित कार्यवाही नही हो पाई है।अतः उन्होंने मांग किया है कि यहां निम्न 14 कार्यों की उच्च स्तरीय जांच किया जाये।

*देखिये जो मामला पूर्व में हमारे द्वारा उजागर किया गया था।👇*

पूर्व प्रकाशित खबर के लिए इसे टच करें…..
वहीं आपको यह भी बताना जरूरी है कि जशपुर जिले में लागातार कई मामलों का उजागर तो होता है पर ग्रामीणों की माने तो सरकार की नाकामी है या मिलीभगत जिसके वजह से कोई कार्यवाही नही हो पाती है।हालांकि यह कहना कोई अनुचित नही होगा कि इन सभी मामलों से ग्रामीणों में जो रोष देखने को मिल रहा है इसका बहुत बुरा खामियाजा वर्तमान में पद पर बैठे हुये जनप्रतिनिधियों को होने वाला है।

-->