*पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क में राहगीर हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार, भाजयुमो ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन , भाजयुमो ने कहा निर्माण में तेजी लाएं और धूल से निपटने पानी का करें छिड़काव………………*

कांसाबेल,दोकड़ा। इन दिनों बंदरचुवा से फरसाबहार के निर्माणधीन सड़क में उड़ती धूल से राहगीर परेशान हैं,धूल की वजह से रोजाना लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं,लेकिन धूल से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किसी प्रकार की कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है,जिससे नाराज होकर दोकड़ा मंडल भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।गौरतलब है की करोड़ों रुपए की लागत से इस मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है,लेकिन निर्माण के दौरान इस सड़क में पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है,जिससे सड़क किनारे के घरों एवं राजगीरों को धूल से बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।दोकड़ा मंडल के भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को कांसाबेल तहसील पहुंचकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कहा है की बंदरचुवा फरसाबहार सड़क अत्यंत व्यस्ततम मार्ग है, इसमें भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता है,जिससे इस मार्ग में आवागमन करने वाले लोगों को हमेशा डस्ट धूल का सामना करना पड़ रहा है,जिससे लोगों को स्वास्थय पर भी बुरा असर पड़ रहा है।साथ ही इस मार्ग का कार्य भी अत्यंत धीमी गति से चल रही है,जिससे हमेशा राहगीरों को दुर्घटना होने का डर बना हुआ है।भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने इस मार्ग का निर्माण जल्द पूर्ण नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है,साथ ही इस निर्माणधीन मार्ग में सुबह शाम पानी का छिड़काव करने की बात कही है।जिससे उड़ती धूल की समस्या से राहगीरों को निजात मिल सके।

-->