Jashpur
होलिका दहन व रंगोत्सव में शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने दोकड़ा चौकी में शांति समिति की हुई बैठक
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
दोकड़ा। जशपुर जिले के कांसाबेल थाना अन्तर्गत दोकड़ा चौकी में मंगलवार को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी आभाष मिंज द्वारा गणमान्य नागरिकों के समक्ष शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ।बैठक में आने वाले होली को लेकर क्षेत्र में शांति भंग न हो इस पर विशेष ध्यान दिया गया । चौकी प्रभारी आभाष मिंज ने रंगपंचमी का पर्व सौहाद्रपूर्ण एवं आपसी भाईचारे के साथ उल्लासपूर्वक मनाने की अपील की।बैठक में होली के दौरान ज्वलनशील पदार्थ जले मोबाइल व मुखोटे एवं चाइनीज रंग का उपयोग नहीं करने के भी आम जनता से अपील की गई।होली में हुड़दंगी ना हो इस विषय पर शराब बंदी कि बात कही और नागरिकों को होली के त्योहार में शांति भंग ना हो इस और भी विशेष ध्यान रखने है ताकि पुलिस एवं जनता के बीच आपसी सामंजस्य बना रहे ।शासन के निर्देश के अनुसार ही होली कि त्योहार मनाना है । वहीं बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।होली पर्व को लेकर जिला पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें गाइडलाइन के मुताबिक होली में इस बार मुखौटा नहीं बेचा जाएगा न ही उपयोग किया जायेगा। साथ ही मुखौटे व कर्कश आवाज वाले भोंपू बेचने वालों को भी सख्त हिदायत दी गई है। दूसरी ओर आला अधिकारियों ने त्योहार के दौरान निगरानी, बदमाशों और गुंडों की धर-पकड़ के निर्देश भी दिये हैं।