IMG 20240309 WA0268

*संकुल केंद्र कलिया के सिहारदाड प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में न्योता भोज में शामिल हुए गाँव के लोग, सभी बच्चों के साथ किया भोजन, बच्चे हुए प्रसन्न*

 

जशपुरनगर 09 मार्च 2024/ संकुल समन्वयक के मार्गदर्शन में कलिया सिहारदाड के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। शिक्षकों ने बच्चों के साथ भोजन पूर्व प्रार्थना कर सभी ने भोजन किया। बच्चों ने पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों को अपने बीच पाकर बहुत प्रसन्न हुए और हमेशा ऐसे ही एक साथ बैठ कर भोजन करने की इच्छा जाहिर की। ताकि वो लगातार प्रेरित हो सके। न्योता भोज में गांव के सरपंच बिदेल भगत व गांव के वरिष्ठ जन भी शामिल हुए। इस दौरान शाला के सभी शिक्षक उपस्थित थे। निर्मल तिर्की संकुल समन्वयक कलिया, लालमईत बाई प्रधान पाठक प्राथमिक शाला, नारायण राम यादव माध्यमिक शाला प्रधान पाठक, आनंद साय पैंकरा, काशी राम पैंकरा, सरस्वती भगत उपस्थित थे।

-->